
Rahul Gandhi की UGC से मांग- परीक्षाएं रद्द हों, पिछला प्रदर्शन देखकर छात्रों को पास कर दें
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress Leader Rahul Gandhi ) ने देश में इस समय परीक्षाएं ( Exams ) आयोजित किए जाने का विरोध करते हुए शुक्रवार को कहा कि छात्रों को पिछले सत्र के प्रदर्शन के अधार पर पास कर दिए जाने की मांग की। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के चलते पैदा हालात के मद्देनजर परीक्षाएं रद्द ( Exams canceled ) किए जाने के पक्ष में पार्टी की ओर से चलाए जा रहे 'छात्रों के लिए हल्ला बोल' अभियान ( Halla Bol campaign ) का समर्थन करते हुए राहुल ( Rahul Gandhi ) ने कहा कि कोविड-19 ( COVID-19 ) महामारी के दौरान परीक्षाएं संचालित किया जाना बिल्कुल अनुचित है। यूजीसी ( UGC ) को छात्रों और शिक्षाविदों की आवाज सुननी चाहिए। परीक्षाएं रद्द की जानी चाहिए और छात्रों को पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्रोन्नत किया जाना चाहिए।
महामारी ने देश में डिजिटल बंटवारे को उजागर किया
कांग्रेस ( Congress ) ने कहा कि महामारी ( Coronavirus ) ने देश में डिजिटल बंटवारे को उजागर किया है। लाखों छात्र इंटरनेट कनेक्शन ( internet connection ) और ऑनलाइन पढ़ाई ( Online study ) के लिए डिवाइस जैसी सुविधाओं से वंचित हैं और वे परीक्षाओं में बैठते हैं। विपक्षी दल ने पूछा कि ऐसे हालात में छात्रों को परीक्षा के लिए बैठाया जाना क्या उचित है? विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC ) चाहता है कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड ( Offline mode ) में यानी कागज और कलम के जरिए ली जाएं या सितंबर के अंत तक ऑनलाइन ली जाएं, ताकि टर्मिनल-सेमेस्टर और अंतिम वर्ष के छात्रों के शैक्षिक हित को नुकसान न पहुंचे।
Updated on:
10 Jul 2020 11:42 pm
Published on:
10 Jul 2020 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
