8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, कुछ के रूट हुए डायवर्ट…देखें लिस्ट

Farmer Protest के बीच Railway का बड़ा फैसला रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, कई के रूट बदले, कुछ को किया शॉर्ट टर्मिनेट

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 17, 2020

Railway cancels many trains due to Punjab kisan andolan

Railway cancels many trains due to Punjab kisan andolan

नई दिल्ली। कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 22वां दिन है। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इसे खत्म करने के लिए कोई विकल्प नहीं आया है। ऐसे में ये आंदोलन पहले से और गंभीर होता जा रहा है। कृषि कानूनों से नाराज किसानों ने दिल्ली का घेराव कर कई मार्गों को बंद किया हुआ है। जिसकी वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। आंदोलन की वजह से रेलवे पिछले कई दिनों से कई ट्रेनों के रूट लगातार बदल रही है। इतना ही नहीं कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है। इनमें से ज्यादातर ट्रेन पंजाब रूट वाली हैं।

अब हाईटेक सिक्योरिटी से लैस होगें सभी रेलवे स्टेशन, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

ताजा जानकारी के मुताबिक रेलवे ने 4 ट्रेनों को पूर्णत: रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 7 अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। यीना ये ट्रेनें अपनी पूरी यात्रा नहीं करेगी, बल्कि बीच रास्ते से ही टर्मिनेट हो जाएगी। इसके अलावा रेलवे ने 4 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया है।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

1. अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04650/74) स्पेशल ट्रेन का कल के लिए यानी 18 दिसंबर रास्ता बदला गया है। अब ये ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस के रास्ते से जाएगी।
2. अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (02904) स्पेशल ट्रेन भी कल के लिए यानी 18 दिसंबर के लिए डायवर्ट कर दी गई है। ये भी अब अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए मुंबई पहुंचेगी।
3. जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (04649/73) स्पेशल ट्रेन का आज के लिए रास्ता बदला गया है।
4. मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस (02903) स्पेशल ट्रेन का 17 दिसंबर को रास्ता बदला गया है।

रेलवे ने इन ट्रेनों का संचालन किया बंद, बढ़ेंगी यात्रियों की समस्या


रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

1.अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस (05212) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को रद्द रहेगी.

2. अमृतसर-सैलदाह एक्सप्रेस (02380) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को रद्द रहेगी.
3. डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05211) स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को रद्द रहेगी।

4. सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस (02379) स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को रद्द रहेगी।

रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देने वालो से सावधान


आंशिक रूप से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

1. नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को नई दिल्ली में रोक दी जाएगी।

2. अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04652) स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को अमृतसर की बजाय अंबाला से चलेगी।

3. अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस (02716) 20 दिसंबर को नई दिल्ली से चलेगी।

4- अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस (08238) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को अंबाला से चलेगी। इसके साथ ही कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (08237)18 दिसंबर को अंबाला में ही टर्मिनेट हो जाएगी।

5. बैंड्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस (02925) स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर को चंडीगढ़ तक ही जाएगी। वापसी में अमृतसर-बैंड्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (02926) स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को चंडीगढ़ से ही बन के चलेगी। ऐसे में अमृतसर तक जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।