Pranab Mukherjee के निधन की गलत जानकारी देने पर Rajdeep Sardesai ने मांगी माफी, कही ये बात
- Former President Pranab Mukherjee के निधन की झूठी देकर फंसे वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ( Senior journalist Rajdeep Sardesai
- journalist Rajdeep Sardesai अपने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया ( Docial Media ) पर जमकर ट्रोल हुए

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ( Former President Pranab Mukherjee ) के निधन की झूठी देकर फंसे वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ( Senior journalist Rajdeep Sardesai ) को माफी मांगनी पड़ी है। देसाई अपने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जमकर ट्रोल हुए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया और माइक्रोब्लोगिंग साइट ट्विटर ( Microblogging site twitter ) पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ( Pranab Mukherjee ) के निधन की झूठी खबर चलने लगी थीं। हालांकि कुछ देर बाद ही प्रणब दा के बेटे अभिजीत मुखर्जी ( Abhijeet Mukherjee ) ने इन खबरों का खंडन कर अपने पिता के जीवित होने की सूचना दी थी।
Corona Crisis में कैसे मनाया जाएगा 15 अगस्त? इस बार लाल किले पर ऐसा होगा कार्यक्रम
Former President Pranab Mukherjee (file pic) alive & haemodynamically stable, says his son Abhijit Mukherjee.
— ANI (@ANI) August 13, 2020
Pranab Mukherjee had tested positive for #COVID19 and undergone surgery for a brain clot at Army Research & Referral (R&R) Hospital on August 10. pic.twitter.com/OJNtjdUS6t
अभिजीत मुखर्जी ( Abhijeet Mukherjee ) ने मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली
इसके साथ ही पिता के निधन की झूठी खबर चलने पर पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ( Abhijeet Mukherjee ) ने मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फेक न्यूज की फैक्ट्री बनती जा रही है। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने प्रणब मुखर्जी की झूठी खबर देने के लिए माफी मांगी है। राजदीप ने ट्वीट में लिखा कि मुझे इस संबंध में एक बार पुष्टी कर लेनी चाहिए थे। अब मैं इस खबर के लिए क्षमा चाहता हूं। आपको बता दें कि राजदीप सरदेसाई ने गुरुवार को ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर दी थी, जबकि वह अभी जिंदा हैं और उनका इलाज चल रहा है।
Bihar Assembly Elections में सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी Bheem Army
Former President Pranab Mukherjee (file pic) alive & haemodynamically stable, says his son Abhijit Mukherjee.
— ANI (@ANI) August 13, 2020
Pranab Mukherjee had tested positive for #COVID19 and undergone surgery for a brain clot at Army Research & Referral (R&R) Hospital on August 10. pic.twitter.com/OJNtjdUS6t
Sushant Case: SC में Bihar Police ने Mumbai Police से पूछा- बिना FIR के कैसे शुरू कर दी जांच?
प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी हुई
प्रणब मुखर्जी की बेटी एंव कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ( Congress leader Sharmishtha Mukherjee ) ने भी अपने पिता के निधन की झूठी खबरों ( Fake News ) का खंडन किया है। शर्मिष्ठा ने कहा कि मेरे पिता के निधन को लेकर आ रही खबरें पूरी तरह से गलत हैं। इसलिए मैं सभी लोगों और मीडिया जगत से अनुरोध करती हूं कि इस संबंध में मुझे अनावश्यक फोन न करें। ताकि हॉस्पिटल से मेरे पिता के स्वास्थ्य को लेकर आनी वाली सूचना के समय मेरा फोन व्यस्त न हो। आपको बता दें कि हाल ही में प्रणब मुखर्जी ( Pranab Mukherjee ) की ब्रेन सर्जरी हुई है। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उनको फिलहाल दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल ( Army Hospital ) में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव ( Pranab Mukherjee Corona Positive ) भी पाए गए हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi