
तिरुअनंतपुरम। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश द्वारा आतंकी हमला करने की आशंका जताई है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भारत पश्चिमी तट से किसी आतंकवादी हमले से इनकार नहीं कर सकता। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि भारतीय नौसेना इस तरह के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को केरल के कोल्लम में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन आध्यात्मिक नेता माता अमृतानंदमयी के जन्मदिन पर और सीआरपीएफ कर्मियों के परिजनों को सहयोग देने के लिए किया गया था। इस वर्ष फरवरी में जम्मू के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए थे।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "हम इससे इनकार नहीं कर सकते कि पड़ोसी देश के आतंकवादी हमारी तटरेखा पर घटना को अंजाम दे सकते हैं। भारत की तटरेखा कच्छ से केरल तक फैली हुई है। लेकिन मैं हर किसी को भरोसा दिलाना चाहूंगा कि हमारी समुद्री सुरक्षा पूरी तरह से मजबूत है। हम तटवर्ती सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।"
इस दौरान पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि जिस वक्त यह घटना घटी, वह गृृह मंत्री थे और पूरा देश इस हमले को नहीं भूल सकता है। पुलवामा हमले के कुछ दिन बाद हमारी वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। वैसे तो हम किसी को मजबूर नहीं करते, लेकिन अगर कोई हमें मजबूर करता हैं तो हम उसे चैन से नहीं रहने देंगे।
गौरतलब है कि नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह व भारतीय सेना के सदर्न कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतिंदर सैनी पहले ही सर क्रीक के जरिए देश में आतंकवादी घुसपैठ की आशंका जाहिर कर चुके हैं।
Updated on:
28 Sept 2019 08:41 am
Published on:
27 Sept 2019 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
