
Rajnath Singh ने LoC पर किया Forward Post का दौरा, Indin Army के जवानों से की बातचीत
नई दिल्ली। लेह-लद्दाख ( Leh-Ladakh) के लुकूंग से चीन को कड़ा संदेश देने के बाद एक दिन बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defence Minister Rajnath Singh ) शनिवार को जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के कुपवाड़ा ( Kupwara ) में पहुंचे। यहां उन्होंने लाइन ऑफ कंट्रोल ( LoC ) पर फॉरवर्ड पोस्ट ( Forward post ) का दौरा किया। राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) ने अपने इस दौरे को लेकर किए ट्वीट में कहा कि 'आज जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में LoC के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से बातचीत की। हमें इन बहादुर और साहसी सैनिकों पर बेहद गर्व है जो हमारे देश का हर हाल में बचाव कर रहे हैं'।
रक्षामंत्री राजनाथ ने इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ( Chief of Defence Staff General Bipin Rawat ) और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ( Army Chief General MM Naravane ) के साथ अमरनाथ मंदिर ( Amarnath Temple ) का दौरा किया। राजनाथ सिंह ने मंदिर परिसर में करीब एक घंटे का समय बिताया। आपको बता दें कि रक्षा मंत्री शुक्रवार को दो दिन के लद्दाख व जम्मू और कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ विवादपूर्ण सीमा क्षेत्रों में सैन्य तैयारियों का जायजा लेने व जमीनी स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत भी की।
जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र की दो दिवसीय यात्रा पर गए मंत्री ने लेह के लिए दिल्ली से तड़के उड़ान भरी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने के साथ वह करीब 8 बजे लेह पहुंचे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने के साथ लेह-लद्दाख पहुंचे राजनाथ सिंह ने यहां अग्रिम मोर्चो पर तैनात सैनिकों का हौसला बढ़ाया और चीन को साफ संदेश किया कि आपसी बातचीत से ही समस्या का हल निकलना दोनों देशों के हित में है।
गौरतलब है कि सिंह ने पहले 3 जुलाई को लेह जाने की योजना बनाई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वी लद्दाख के दौरे के कारण उन्होंने अपना दौरा स्थगित करने का फैसला किया।
Updated on:
18 Jul 2020 04:22 pm
Published on:
18 Jul 2020 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
