
राम रहीम की राखियों से जेल और डाक विभाग की बढ़ सिरदर्दी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की आशंका से खतरे में सुरक्षा
नई दिल्ली। साध्वियों से बलात्कार के मामले मे जेल काट रहे गुरमीत राम रहीम ने जेल और डाक विभाग की नींद उड़ा रखी है। दरअसल राखी जैसे पावन त्योहार के चलते राम रहीम के लिए जेल में हजारों पैकेट डाक घर पहुंचे हैं। इनमें रक्षा सूत्र भी भेजे गए हैं। खास बात यह है कि रक्षाबंधन पर्व पर बोरे भरकर पहुंच रहीं राखियों से जेल व डाक विभाग की परेशानी भी बढ़ गई है।
खंगाला जा रहा हर पैकेट
डाकघर के इकलौते कर्मचारी के लिए राखी के पैकेट रिसीव करना, रिकॉर्ड दर्ज करना, छंटनी के बाद पैकेट डिस्पैच करना मुश्किल हो गया है। यही नहीं सुरक्षा में सेंध की संभावना भी बढ़ गई है। खास तौर पर राम रहीम के लिए पहुंच रही राखियों से जेल प्रशासन सकते में है। यहां सुरक्षा के लिहाज से हर सामान व पैकेट को खंगाला जा रहा है।
जरा सी चूक भी पड़ सकती है भारी
राखी के पैकेट के जरिए जेल में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस न पहुंच पाए, इसके लिए उन्हें स्कैन किया जा रहा है। एक दिन में चार से अधिक पैकेट स्कैन करना जेल प्रशासन का सिर दर्द बन गया है। इस जांच में जरा सी चूक उन्हें भारी पड़ सकती है। आपको बता दें कि जेल में आए दिन मोबाइल, सिम, चार्जर व नशीला पदार्थ मिलने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। रक्षाबंधन पर यह खतरा और बढ़ गया है।
आने-जाने वाले पर रखी जा रही कड़ी नजर
राखी के सामान्य से पैकेटों ने सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इसलिए जेल के बाहर कड़ी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। कहीं जेल की अभेद सुरक्षा को इलेक्ट्रोनिक डिवाइस धता साबित न कर दे, इसलिए जेल प्रशासन भी किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहता है। ऐसे में जेल के बंदियों से मिलने जाने वालों की भी मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है। साथ लाए जाने वाले सामान को भी खंगाला जा रहा है।

Updated on:
26 Aug 2018 09:50 am
Published on:
26 Aug 2018 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
