
रक्षाबंधन पर्व के नजदीक आने के साथ ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमडऩे लग गई है।
टोंक. भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षा बंधन रविवार को जिलेभर में मनाया जाएगा। बहने भाईयों के रक्षा सूत्र बांध मिठाई खिलाएगी। भाई भी बहनों को उपहार देंगे। इधर, डॉ. पण्डित पवन सागर ने बताया कि बहने भाइयों की कलाई पर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच रक्षाबंधन का अनुष्ठान कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि चौघडिय़ा के अनुसार राखी बांधने का मुहुर्त सुबह 09.18 से 10.53 तक, अमृत का चौघडिय़ा सुबह 10.53 से दोपहर 12.29 तक, शुभ का चौघडिय़ा दोपहर 2.04 से 03.39 तक, शुभ का चौघडिय़ा शाम 06 .49 से 08 .14 तक, अमृत का चौघडिय़ा रात्रि 08 .14 से 09.39 तक तथा अभिजीत मुर्हुत दोपहर 12.03 से 12.54 तक श्रेष्ठ रहेगा।
महिलाएं सफर करेंगी नि:शुल्क
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से रक्षाबंधन पर्व पर महिला और बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी। इसके आदेश निगम ने आगार प्रबंधकों को जारी किए हैं।
इसके तहत रक्षाबंधन पर महिला और बालिकाओं को राजस्थान रोडवेज की ओर से संचालित सभी साधारण और दु्रतगामी बसों में नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी। ये नि:शुल्क यात्रा 25 अगस्त रात 12 बजे से 26 अगस्त रात 12 बजे तक लागू होगी।
शहर में जगह-जगह राखियों की दुकानें सजी हुई है जिन पर दिनभर महिलाओं, युवतियों सहित ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष फैन्सी राखियों का क्रेज बढ़ गया है पुरानी राखियों की खरीद बन्द होती जा रही है।
लाम्बाहरिसिंह. राखी पर्व को लेकर बाजार में राखियों से दुकानें सज चुकी हैं। राखी खरीदने के लिए महिलाओं-युवतियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई हैं। दुकानदार नीरज साहू ने बताया कि इस बार नारियल, गणेश प्रतिमा, कुमकुम, चावल व मशीन कट, डायमंड, गोटे में स्वास्तिक राखी विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
दुकानदार प्रमोद लक्ष्कार ने बताया कि गत साल की तुलना में इस साल राखियों के मूल्य में दस से पन्द्रह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष राखियों की खरीदारी महंगाई के चलते प्रभावित हुई है।
पोस्ट ऑफि स में उपलब्ध हैं विशेष लिफाफे
उप डाक घर प्रभारी भोलूराम जाट ने बताया कि राखी भेजने के लिए पोस्ट ऑफि स में विशेष प्रकार का वाटर प्रूफ लिफ ाफ ा उपलब्ध हैं। डाक विभाग ने इसके लिए राखी नाम का लिफ ाफ ा दस रुपए बिक्री के लिए जारी किया हैं।
खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ी
अलीगढ़. रक्षाबंधन पर्व लेकर शुक्रवार को बाजार में राखियों की दुकानों पर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की राखी की खरीदारी को लेकर भीड़ नजर आने लगी। कस्बे के मुख्य बाजारए सदर बाजार व लालचौक चौराहे बाजार में सजी राखियों की दुकानों पर दोपहर व शाम को महिलाओं की राखियां खरीदने को लेकर भीड़ उमड़ी।
बसों व ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ी
सिरस. रक्षा बन्धन के त्योहार को लेकर शनिवार को बसों व ट्रेनों में काफी भीड़ होने से यात्रियों को परेशानी का समना करना पड़ा। जयपुर-बयाना टे्रन सुबह साढ़े 9 बजे सिरस स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन ऊपर से नीचे तक खचाखच भरी होने से कई यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ा।
पचेवर. रक्षा बंधन के चलते शनिवार को बाजार में राखियों की दुकानों पर जमकर भीड़ उमड़ी। वहीं रोडवेज बसों में भी खचाखच यात्री बैठे थे। इस दौरान बस स्टैण्ड पर यातायात काफी बढऩे से कई बार जाम की स्थिति हुई, लेकिन ग्रामीणों ने एक-दूसरे का सहयोग कर आवागमन सुचारू कराया।
Published on:
26 Aug 2018 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
