12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29 फरवरी को अयोध्या जाएंगे राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा

Ram temple construction committee के अध्यक्ष नृपेंन्द्र मिश्रा 29 फरवरी को अयोध्या जाएंगे नृपेंन्द्र मिश्रा ( Nripendra Mishra ) अयोध्या ( Ayodhya ) आकर रामलला का दर्शन करेंगे

2 min read
Google source verification
29 फरवरी को अयोध्या जाएंगे राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा

29 फरवरी को अयोध्या जाएंगे राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गयी है। इस सिलसिले में राम मंदिर निर्माण समिति ( Ram temple construction committee ) के अध्यक्ष नृपेंन्द्र मिश्रा ( Nripendra Mishra ) 29 फरवरी को अयोध्या पहुंच रहे हैं। नृपेंन्द्र मिश्रा अयोध्या ( Ayodhya ) आकर रामलला का दर्शन करेंगे। साथ ही रामजन्मभूमि परिसर का जायजा भी लेंगे।

Delhi Violence: जाफराबाद में पड़ताल करेगी महिला आयोग की टीम, SIT भी सक्रिय

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनने के बाद वे पहली बार अयोध्या आ रहे हैं। इससे पहले ट्रस्ट के कई सदस्य अयोध्या पहुंच चुके हैं। जानकारी दी गई है कि नृपेन्द्र मिश्रा ट्रस्ट के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। नृपेंद्र मिश्रा के अयोध्या आगमन के बाद ही रामलला को नए अस्थायी भवन में शिफ्ट करने की योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। नृपेन्द्र मिश्रा राममंदिर निर्माण से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करेंगे, जिसको लेकर अधिकारियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

ताहिर हुसैन: 20 साल पहले दिल्ली आया यूपी का मजदूर, जानें कैसे बन गया करोड़पति

सुत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव रहे नृपेन्द्र मिश्रा अभी 4 मार्च तक उत्तरप्रदेश में ही रहेंगे। आगामी 3 और 4 मार्च को राम मन्दिर ट्रस्ट की बैठक में नृपेन्द्र मिश्रा राम मंदिर निर्माण की रुपरेखा ट्रस्ट के सामने रखेंगे, जिस पर ट्रस्ट अंतिम फैसला लेगा।गौरतलब है कि राम मन्दिर निर्माण का काम शुरू करने से पहले रामलाल विराजमान को गर्भ गृह से हटाना पड़ेगा। उसके बाद जमीन की पैमाइश और बंदोबस्ती का काम शुरू होगा। उधर अस्थाई राममंदिर के लिए काम शुरू हो गया है।

दिल्ली हिंसा पर केजरीवाल का बयान— आप पार्षद ताहिर दोषी है तो दोगुनी सजा दें

गुरुवार को भी परिसर में काम जारी रहा। पीडब्ल्यूडी के कमचर्ाी को भी काम पर लगाया गया है। ट्रस्ट की ओर से पीडब्लूडी से अस्थाई राममंदिर की साफ-सफाई और अन्य कार्यों के लिए कर्मचारियों की मांग की गई थी।