scriptहिमाचल के पालमपुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, सप्ताह के अंत तक रहेगा ऐसा ही हाल | Record rain in Himachal Palampur will remain till the end of the week | Patrika News

हिमाचल के पालमपुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, सप्ताह के अंत तक रहेगा ऐसा ही हाल

Published: Jul 13, 2018 01:59:30 pm

Submitted by:

Shivani Singh

हिमाचल में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी भारी बारिश दर्ज की गई। हिमाचल के पालमपुर में रिकॉर्ड तोड़ 75 मिलीमीटर बारिश हुई।

himachal pradesh

हिमाचल के पालमपुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, सप्ताह के अंत तक रहेगा ऐसा ही हाल

नई दिल्ली। कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे हिमाचल के लोगों को बारिश से रहात मिली है। हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में हो रही बारिश शुक्रवार को भी दर्ज की गई। राज्य में सबसे ज्यादा पालमपुर में 75 मिलीमीटर बारिश हुई। बता दें कि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में इस सप्ताह के अंत तक और बारिश होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर: हथियार छीनने के आरोप में बीएसएफ के 2 जवान गिरफ्तार

रविवार तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘राज्य में मानसून सक्रिय है। कांगड़ा जिले में भारी बारिश के साथ अधिकांश जगहों पर बारिश हुई।’ उन्होंने कहा कि राज्य में रविवार तक सामान्य से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि चंबा जिले के डलहौजी में 27 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि धर्मशाला और मनाली दोनों जगहों पर 11.8 मिलीमीटर बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें

बोले मनीष सिसोदिया, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अगले सप्ताह से शुरु होगी ‘खुशी पाठ्यक्रम’

शिमला में 15.1 मिलीमीटर बारिश

वहीं, राजधानी शिमला में 15.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यहां न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस है। राज्य में लाहौल-स्पीति का केलांग 13.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सतलुज, ब्यास और यमुना नदी और किन्नौर, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में उनकी सहायक नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति है।

यह भी पढे़ें-जम्मू-कश्मीर से अमरनाथ यात्रा के लिए 3,451 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना

बारिश ना होने से बेहाल था हिमाचल

गौरतलब है कि इससे पहले मानसून के कमजोर होने के कारण पहाड़ी इलाकों में भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल था। दक्षिण-पश्चिम मानसून कई दिनों से कमजोर पड़ा हुआ था। मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि यह स्थिति 10 जुलाई तक बनी रह सकती है। इसके बाद भारी बारिश के आसार है। वहीं, बारिश ना होने की वजह से सतलुज, ब्यास और यमुना नदियों और उनकी सहायक नदियों का जलस्तर घटा हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो