19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा कोरोना का खतरा! परिसर में काम करने वाले सफाईकर्मी के रिश्तेदार की मौत

राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले एक सफाई कर्मचारी का रिश्तेदार की कोरोना से मौत सफाई कर्मी और उसका परिवार अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार मे शामिल हुआ था  

2 min read
Google source verification
राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा कोरोना का खतरा! परिसर में काम करने वाले सफाईकर्मी के रिश्तेदार की मौत

राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा कोरोना का खतरा! परिसर में काम करने वाले सफाईकर्मी के रिश्तेदार की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति भवन ( Rashtrapati Bhavan ) से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।

राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले एक सफाई कर्मचारी का रिश्तेदार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ( Health Department ) की इसकी खबर लगते ही हड़कंप मच गया, जिसके बाद सफाई कर्मचारी के घर को सील कर दिया गया।

आपको बता दें कि सफाई कर्मी और उसका परिवार न केवल इलाज के दौरान अपने रिश्तेदार को देखने पहुंचा था बल्कि उसके अंतिम संस्कार मे शामिल हुआ था।

COVID-19: सिर दर्द और चक्कर आना भी अब कोरोना के लक्षण, शोध में हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार सफाई कर्मचारी का मकान राष्ट्रपति भवन परिसर के ए पॉकेट में गेट नंबर 17 के पास है। दरअसल, यह कर्मचारी राष्ट्रपति भवन में कार्यरत अधिकारियों के दफ्तर में काम करता था।

फिलहार पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

इसके साथ ही एक अफसर को भी क्वारंटाइन में रखा गया है। वहीं, सफाई कर्मचारी के परिवार सहित नजदीकि संबंध वाले 30 लोगों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।

कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, LoC पर पाक को दिया जवाब

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का प्रकोप जारी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 14378 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, जबकि मृतकों की संख्या 480 है। ताजा अपडेट के लिए

खुलासा: स्मोकिंग करने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण का 14 गुना ज्यादा खतरा