
भेष बदलकर सड़क पर उतरे जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, चौंकाने वाली है वजह
नई दिल्ली।रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ( mangesh ghildiyal ) एकबार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर मंगेश की ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की है। उन्होंने अपना चेहरा जिस वजह से छिपाया, हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।
व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे जिलाधिकारी
दरअसल जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए केदारनाथ राजमार्ग के आसपास भेष बदलकर स्थिति का जायजा लिया। वे एक यात्री बनकर देखना चाहते थे कि केदारनाथ यात्रा के लिए व्यवस्थाएं अच्छी तरह से काम कर रही हैं या नहीं।
सोशल मीडिया पर छाए घिल्डियाल
सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में घिल्डियाल ने काउबॉय टोपी पहनी और एक टूरिस्ट बैग लेकर चलते दिख रहे हैं। नीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहने डीएम ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखी थी।
दो पर गिरी गाज
घिल्डियाल ने इस दौरान सोनप्रयाग, गौरीकुंड और अन्य क्षेत्रों में घूमकर काम का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि सोमवार को जब घिल्डियाल दौरे पर निकलें तो कुछ जगहों को छोड़ हर जगह बंदोबस्त ठीक दिखा। हालांकि एक स्थान पर पीने के पानी की टंकियों को खाली पाए जाने के बाद उत्तराखंड जल संस्थान के दो इंजीनियरों को निलंबित करने का निर्देश दिया है।
Published on:
11 Jun 2019 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
