
केरल: सोमवार को सबरीमला मंदिर के खुलेंगे कपाट, कई इलाकों में धारा 144 होगी लागू
तिरुवनंतपुरम। कई दिनों तक देश में गूंजने वाला सबरीमला मंदिर का मुद्दा अभी खत्म नहीं हुआ है। एक बार फिर से मंदिर में प्रवेश करने को लेकर घमासान मच सकता है। क्योंकि 5 नवंबर यानी सोमवार से मंदिर के कपाट विशेष पूजा के लिए फिर से खुलने जा रहे हैं। इसको देखते हुए राज्य के कई क्षेत्रों में तीन दिन के लिए धारा 144 लगा दी गई है।
किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचने के लिए पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। सुरक्षा कड़ी की गई है। इसके लिए शनिवार शाम से ही पुलिस के 5000 जवान तैनात कर दिए जाएंगे। प्रशासन की ओर से 4 से 6 नवंबर तक सन्नीधनम, पंबा, निलाक्कल और इलावंकुल में धारा 144 लगाने का फैसला किया गया है। फिलहाल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है।
पिछली बार एक भी महिला मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाई थी
देश की सबसे बड़ी अदालत के स्त्रियों को मंदिर में प्रवेश के फैसले के बाद कई महिलाओं ने मंदिर में दर्शन के लिए काफी जद्दोजहद की, लेकिन कोई भी महिला विरोध के चलते मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाई थी। पिछले महीने हिंसक प्रदर्शन हुए थे। फैसले का भी विरोध हुआ। पुलिस ने तीन हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। भाजपा व अन्य दल फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर आए। बता दें कि भाजपा ने दूसरे चरण का आंदोलन मंगलवार से शुरू किया। बीजेपी का कहना है कि आगामी रथ यात्रा में पार्टी को बिशप और मौलानाओं का भी समर्थन है।
बता दें कि 28 सितंबर को केरल के सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के मामले में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने फैसला सुनाया था। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने चार एक के बहुमत से सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की इजाजत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लैंगिक भेदभाव है और यह परिपाटी हिंदू महिलाओं के अधिकारों का हनन करती है।
Published on:
03 Nov 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
