
Saksham Yuva
नई दिल्ली। हरियाणा राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं से किया गया वादा पूरा करने जा रही है। सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने रही है। मिली जानकारी के अनुसार ये भत्ता सक्षम युवा योजना (saksham-yuva-yojana) के तहत दिया जाएगा। हरियाणा सरकार के मुताबिक वे फिलहाल 2,30,925 युवाओं को यह सुविधा दे रही है। सक्षम युवा योजना के तहत सरकार स्नातकोत्तर युवा को 3,000 रुपए, स्नातक युवा को 1500 रुपए तथा 12वीं पास युवा को 900 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दे रही है।
ऐसे मिलेगा लाभ
इस भत्ता का लाभ उन्हीं लोगों को मिलोगा जो मास्टर डिग्री लेकर भी बेरोजगार है। इस योजना के लिए लाभार्थी की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आप इस भत्ता के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.hreyahs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
3 से 6 हजार रुपये का मिलेगा भत्ता
रोजगार विभाग में रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार आपको हर महीने 3000 रुपये दे सकती है। इसके अलावा कुछ लोगों को 6000 रुपये भी मिल सकते हैं। हालांकि इसके लिए महीने में 100 घंटे का अस्थायी काम करना पड़ेगा। मनोहरलाल सरकार के मुताबिक 1,20,765 युवाओं को इसका लाभ मिल रहा है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2016 से लेकर अब तक युवाओं को कुल 626.56 करोड़ रुपए का भत्ता दिया जा चुका है। वहीं अस्थायी रोजगार वालों को 485.65 करोड़ रुपए का मानदेय दिया गया है। सरकार के मुताबिक इनमें से 3825 युवाओं को सरकारी नौकरी भी मिल चुकी है।
Published on:
14 Jan 2021 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
