
शारदा चिटफंड केस: राजीव कुमार के घर पहुंची CBI, नहीं मिले तो सोमवार को दफ्तर बुलाया
नई दिल्ली। शारदा चिट फंट घोटाले ( Saradha chit fund ) में कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ( Rajeev Kumar ) पर केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई ) का शिकंजा कसता ही जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) के बेहद खास माने जाने वाले कुमार के आवास पर रविवार की शाम CBI की टीम पहुंची है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि वे घर पर मौजूद नहीं हैं। इसके बाद सीबीआई ने पूछताछ के लिए राजीव कुमार को सोमवार को एजेंसी के दफ्तर पर बुलाया है।
अनुज शर्मा बने कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त
इसी दौरान पश्चिम बंगाल सरकार ने एजीडी और आईजीपी ऑपरेशन के रूप में तैनात अनुज शर्मा को कोलकाता के पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त कर दिया।
पहले ही जारी हो चुका है लुक आउट नोटिस
सीबीआई सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करोड़ों रुपए के शारदा चिट फंट घोटाले की जांच कर रही है। इसी के तहत के रविवार की सुबह राजीव कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। यानि राजीव कुमार अगर विदेश जाने की कोशिश करेंगे तो एयरपोर्ट अथॉरिटी इसी पहली सूचना सीबीआई को देगी।
शारदा चिट फंड घोटाले में कुमार पर लगे हैं गंभीर आरोप
राजीव कुमार 1989 बैच के अधिकारी हैं। साल 2013 से 2014 के दौरान उन्होंने ही 2,500 करोड़ रुपए के शारदा चिट फंड घोटाले की जांच की जांच की थी। जांच के बाद उन्होंने केस के आरोपियों को क्लीन चिट दे दिया। जबकि मामले में कई सबूत खुद उन्हीं के खिलाफ हैं। उनपर तथ्यों और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को दबाने का आरोप है।
चुनाव के दौरान पद से हटाए गए
कुमार पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) के पद पर कार्यरत थे, लेकिन 15 मई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान उत्तर कोलकाता में हुई हिंसा के कारण चुनाव आयोग ने उन्हें इस पद से हटा दिया था। उसके बाद अब उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय में अटैच कर दिया गया लेकिन उन्होंने चार्ज नहीं संभला था।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।
Updated on:
27 May 2019 08:14 am
Published on:
26 May 2019 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
