12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली विधानसभा चुनाव की वजह से शाहीन बाग में धरने को हटाने की याचिका पर SC में सुनवाई सोमवार को

जस्टिस कौल आैर जस्टिस जोसेफ की पीठ ने इस मसले पर जतार्इ चिंता।

less than 1 minute read
Google source verification
sc.jpeg

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ ने शाहीन बाग में धरने को हटाने वाली याचिका पर सुनवाई की। जस्टिस कौल आैर जोसेफ की पीठ ने कहा कि हमें इस मामले की चिंता है, लेकिन आज सुनवाई संभव नहीं है। इस मुद्दे पर सुनवार्इ सोमवार को होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की वजह से सुनवाई सोमवार तक के लिए टाला है। अब इस मामले की अगली सुनवार्इ सोमवार को होगी। शीर्ष अदालत ने कहा है कि शाहीन बाग का इलाका काफी संवेदनशील माना जा रहा है। किसी अप्रिय घटना के चलते यहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट आैर राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ शाहीन बाग पर पिछले 55 दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन के चलते आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में दिल्ली को नाेएडा से जोड़ने वाली सड़क से होने वाली दिक्कत की बात कही गर्इ है। रास्ते को खोले जाने की अपील की गर्इ है जिस पर सुप्रीम कोर्ट अब सोमवार को अपना फैसला सुनाएगी।