नई दिल्लीPublished: Jul 09, 2021 11:21:33 pm
Anil Kumar
School Reopen: हरियाणा और गुजरात में कोरोना संक्रमण के बीच फिर से स्कूल खोलने की तैयारी कर ली गई है। गुजरात में 15 जुलाई जबकि हरियाणा में 16 जुलाई से स्कूल खुलेंगे।
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अब खत्म हो गया है, लेकिन इसका असर अभी समाप्त नहीं हुआ है। कई राज्यों में अभी भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से लगातार इससे बचाव के लिए जारी किए गए गाइडलाइनों का पालन करने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं और जरूरी एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं।