
Pranab Mukherjee के निधन पर देश में 7 दिन क राष्ट्रीय शोक, जानें क्यों भावुक हो गए PM Modi
नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ( Former President Pranab Mukherjee ) लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया। वह 84 साल के थे। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ramnath Kovind ) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) देश की तमाम जानमानी हस्तियों ने दुख जताया है। वहीं, केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा ( Pranab Mukherjee Death ) के निधन के बाद सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक ( National mourning ) की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Union Ministry of Home Affairs ) ने के अनुसार पूरे देश में 31 अगस्त से 6 सितंबर तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की जा रही है।
आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी के ब्रेन में क्लॉटिंग होने के कारण उनको 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनका जीवन बचाने के लिए उनकी ब्रेन सर्जरी भी की गई, जिसके बाद उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई थी। यहां तक कि वह कोमा में चल गए थे। इसके बाद से उनके तबीयत को लेकर कोई शुभ समाचार नहीं आ रहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने उनसे मिली सलाहों को यादगार बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा भारतवर्ष दुखी है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि वह एक उत्कृष्ट विद्वान और राजनीतिज्ञ थे। समाज के सभी वर्गों और राजनीतिक वर्ग में उनकी प्रशंसा होती थी।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोद ने एक पुरानी याद का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं 2014 में दिल्ली में नया था। तब पहले ही दिन से मुझे प्रणब दा का मार्गदर्शन, समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो गया था। पीएम मोदी ने कहा कि मैं हमेशा उनके साथ बिताए हुए पलों को संजोता रहूंगा। पूरे भारत में प्रबण के परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।
पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के साथ उनके पूर्व सहयोगियों उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के दुखद निधन की खबर मिली। उनके निधन की खबर से देश में शोक की लहर दौड़ गई। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने आप को देश के साथ जोड़ता हूं। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।"
Updated on:
01 Sept 2020 07:42 am
Published on:
31 Aug 2020 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
