scriptShivsena warns NCP sansad Amol Kohle on Maharashta govt alliance | शिवसेना की NCP सांसद को सलाह, सत्ता के अंगूर को खट्टा न करें | Patrika News

शिवसेना की NCP सांसद को सलाह, सत्ता के अंगूर को खट्टा न करें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 18, 2021 12:32:10 pm

अमोल कोल्हे ने शनिवार को एक सार्वजनिक मंच पर कहा था कि शरद पवार के आशीर्वाद के कारण ही उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हुए हैं।

uddhav.jpg
नई दिल्ली। एनसीपी सांसद अमोल कोल्हे के बयान से नाराज शिवसेना ने कहा है कि वे एनसीपी और शिवसेना के बीच में जहर घोलने का प्रयास न करें। शिवसेना प्रवक्ता किशोर कान्हेरे ने एक बयान देते हुए कहा कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार और दस्तूर शरद पवार महाराष्ट्र की सत्ता संभालने के लिए लगातार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि दोनों दलों की एकता के कारण जो सत्ता का अंगूर मिला है, कोल्हे उसे खट्टा न करें।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.