scriptDiscord in Congress Captain and Sidhu's story is not over yet | कांग्रेस में कलह: अभी खत्म नहीं हुआ कैप्टन और सिद्धू का किस्सा, सीएम बोले- पहले माफी मांगो, तब होगी कोई बात | Patrika News

कांग्रेस में कलह: अभी खत्म नहीं हुआ कैप्टन और सिद्धू का किस्सा, सीएम बोले- पहले माफी मांगो, तब होगी कोई बात

locationनई दिल्लीPublished: Jul 18, 2021 09:16:25 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यहां तक कह दिया है कि वे हार मानने वाले नहीं हैं। उन्होंने समर्थकों से स्पष्ट शब्दों में कहा, मैं फौजी हूं और मैं कभी युद्ध का मैदान नहीं छोड़ता। इससे कैप्टन ने यह संकेत दे दिया है कि वह लड़ाई अभी खत्म नहीं करेंगे।

 

amrinder_and_siddhu.jpg
नई दिल्ली।

पंजाब में कांग्रेस में मची कलह अभी थमती नहीं दिख रही। माना जा रहा था कि शनिवार को कांग्रेस यहां चल रही खींचतान को लेकर कोई अंतिम फैसला लेगी, मगर देरशाम तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। हां, नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह अपना-अपना खेमा जरूर मजबूत करते नजर आए। दोनों अपने-अपने धुर विरोधियों के साथ भी गले मिलते दिखाई दिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.