scriptमहाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की तैयारी में राज्यपाल? शिवसेना खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा | ShivSena will challenge President rule in Maharashtra in Supreme Court | Patrika News
विविध भारत

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की तैयारी में राज्यपाल? शिवसेना खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर शुरू हुआ सियासी घमासान अब चरम पर पहुंचा
महाराष्ट्र में तय समय से पहले राष्ट्रपति शासन लगता है तो सुप्रीम कोर्ट जाएगी शिवसेना
शिवसेना ने इसके लिए वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से संपर्क साधा है

Nov 12, 2019 / 06:11 pm

Mohit sharma

b.png

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर शुरू हुआ सियासी घमासान अब चरम पर पहुंच गया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी कर रहे हैं।

वहीं, शिवसेना ने साफ कर दिया है कि अगर महाराष्ट्र में तय समय से पहले राष्ट्रपति शासन लगता है तो वह सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी।

यही नहीं शिवसेना ने इसके लिए वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से संपर्क साधा है। शिवसेना ने कहा कि वह महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन वाले केंद्र के फैसले को चुनौती देगी।

महाराष्ट्र के सियासी हालत पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान-शिवसेना और भाजपा एक समान

https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से यहां सत्ता पर काबिज होने के लिए घमासान मचा हुआ है। चुनाव में बड़े दल के रूप में उभर कर आने के चलते राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भारतीय जनता पार्टी को सरकार गठन का न्यौता दिया था, लेकिन उसने सरकार बनाने से साफ इनकार कर दिया।

जिसके बाद राज्यपाल ने दूसरे नंबर की पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया था। अब जबकि शिवसेना भी सरकार बनाने असमर्थ साबित हुई तो राज्यपाल ने तीसरे नंबर की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को निमंत्रित किया है।

एनसीपी के पास आज यानी रविवार शाम 8.30 बजे तक बहुमत साबित करने का समय है।

महाराष्ट्र: सरकार गठन में देरी के लिए NCP ने कांग्रेस पर फोड़ा ठीकरा, बातचीत का दौर जारी

https://twitter.com/ANI/status/1194173202173284354?ref_src=twsrc%5Etfw

महाराष्ट्र में बढ़ा सियासी घमासान, भाजपा, शिवसेना के बाद अब NCP को सरकार बनाने का न्यौता

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी केबिनेट बैठक बुलाई है। इस बैठक में मोदी केबिनेट की सभी मंत्री हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने का फैसला लिया जा सकता है।

 

Home / Miscellenous India / महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की तैयारी में राज्यपाल? शिवसेना खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो