
गानों में असलहों के इस्तेमाल पर पंजाब सरकार हुई सख्त तो रैपर बोले- पहले हथियार करो बैन, फिर गानों की बारी
चंडीगढ़। पंजाबी गानों में हिंसा और हथियारों का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। पंजाब में ऐसा ही एक गाना गायक और रैपर ने मिलकर रिलीज किया है। इस गाने में हथियारों के लाइसेंस जारी करने के लिए पंजाब सरकार पर राज्य में गन कल्चर को बढ़ाना देने का आरोप लगाया है।
हथियारों के महिमामंडन करने पर रोक
दरअसल, यह गाना सिंगर एली मंगत ने रिकॉर्ड किया है। गाने में मंगत ने अपने नए गाने टैटू में कहा है कि अगर सरकार चाहती है हम ऐसे गानों को बनाना बंद कर दें तो इसके लिए पहले सरकार को हथियारों के नए लाइसेंस जारी करने पर रोक लगानी होगी। बता दें कि पंजाब पुलिस ने सिंगर्स को अपने गानों या एल्बम में हिंसा व हथियारों के महिमामंडन करने पर रोक लगा रखी है।
'लाइसेंसी असला, कोई ना मसला'
दरअसल, गाने में सिंगर ने लिखा है कि 'लाइसेंसी असला, कोई ना मसला' लाइन का इस्तेमाल किया है। बता दें कि मंगत एक फेमस सिंगर हैं। यूट्यूब पर भी उनके गाने काफी पंसद किए जाते हैं। यहां तक कि 2016 में रिलीज उनके पहले गाने 'अफेयर' को 16 मिलियन क्लिक्स मिले थे। जबकि इस साल रिलीज दोनों गानों 'अबाउट दैट लाइफ' और 'कारतूस ऐंथम' का भी लोगों पर खूब खुमार चढ़ा हुआ है।
यही नहीं अन्य सिंगर्स ने भी मंगत का समर्थन किया है। राजा गेम चेंजर्ज रैपर निखिल सैनी ने भी मंगत की बात को सही ठहराते हुए कहा कि हम इस तरह के गाने तभी बंद करेंगे, जब सरकार हथियारों पर पूरी तरह से बैन लगा देगी।
Published on:
29 May 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
