3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे की सुनवाई का LIVE टेलिकास्ट करने की याचिका, SC ने कहा- सोचेंगे

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि राष्ट्रीय और संवैधानिक महत्व के मुद्दों की सुनवाई का लाइव टेलिकास्ट किया जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jan 18, 2018

Supreme Court

Supreme court

नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक ऐसी याचिका दायर हुई जो चर्चा का विषय बन गई। याचिका में मांग की गई है कि राष्ट्रीय और संवैधानिक महत्व के मुद्दों की सुनवाई का लाइव टेलिकास्ट किया जाए। याचिका में कहा गया है कि ऐसा करने से गलत रिपोर्टिंग पर भी रोक लगेगी।


कोर्ट ने कहा- सोचेंगे
वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने सुप्रीम कोर्ट में आधार जैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर होने वाली सुनवाई के सीधे प्रसारण की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि इस याचिका पर आगे विचार किया जाएगा।


न्याय होते देखे देश
अधिवक्ता जयसिंह ने याचिका में कहा है कि शीर्ष अदालत की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने से उसके फैसलों की गलत रिपोर्टिंग रोकने में मदद मिलेगी। याचिकाकर्ता के अनुसार, शीर्ष अदालत की कार्यवाही के सीधे प्रसारण से न्याय होने के साथ न्याय होते दिखाई देने की बात को पुख्ता तरीके से स्थापित किया जा सकेगा।


सुनवाई को यूट्यूब पर डालने की मांग
अपनी याचिका में इंदिरा जयसिंह ने यह भी कहा है कि अदालत के फैसले देश के सभी लोगों को प्रभावित करते हैं, इसलिए उन्हें यह जानने का अधिकार है कि कोई फैसला कैसे किया गया है। उन्होंने अदालत की सुनवाई का सीधा प्रसारण करने की व्यवस्था तैयार होने तक इसे रिकॉर्ड करने और यूट्यूब चैनल पर डालने की मांग भी की।


अभी क्या होता है?
बता दें कि अभी सुप्रीम कोर्ट में किसी भी मामले की सुनवाई के दौरान सिर्फ मामले से जुड़े लोग ही होते हैं, लेकिन कोर्ट द्वारा आदेश लेकर पत्रकार और अन्य लोग भी सुनवाई को देख सकते हैं। फिलहाल देश की किसी भी अदालत की कार्यवाही का लाइव टेलिकास्ट नहीं होता है। लेकिन दुनिया के कई मुल्कों में कोर्ट की सुनवाई का लाइव प्रसारण किया जाता है।