
सीलिंग विवाद: मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, कहा-सांसद रहते हुए ऐसा व्यवहार दुखत
नई दिल्ली। सीलिंग विवाद में कोर्ट की अवमानना के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने भले ही दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी पर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में उन्हें फटकार भी लगाई है। सीलिंग मामले पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि एक सांसद होते हुए मनोज तिवारी का ऐसा व्यवहार बेहद दुखद है। कोर्ट ने कहा कि अब बीजेपी चाहे तो उन पर इस मामले में कार्रवाई कर सकती है।
मनोज तिवारी ने कानून हाथ में लिया
बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुर गांव में सील तोड़ने के मामले सुप्रीम कोर्ट ने मनोज तिवारी को राहत दे दी है। लेकिन कोर्ट ने इस मामले में उनके व्यवहार को गलत बताया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस तरह से सांसद मनोज तिवारी ने कानून अपने हाथ मे लिया, उससे हमे दुख हुआ है। वह एक सांसद हैं, उनसे कानून हाथ में लेने की उम्मीद नहीं थी। उनसे इस मामले में एक जिम्मेदार बर्ताव की उम्मीद की जाती है।
बीजेपी चाहे तो कर सकती है कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पर लगे अवमानना के आरोपों पर कार्रवाई करने से मना कर दिया है। कोर्ट का कहाना है कि मॉनिटरिंग कमिटी के ऑर्डर का उल्लंघन नहीं हुआ है। लेकिन कोर्ट ने कहा कि अब यह मामला बीजेपी के हाथ में है। अगर बीजेपी चाहे तो वह मनोज तिवारी पर कार्रवाई कर सकती है। वहीं, इससे पहले 30 अक्टूबर को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मनोज तिवारी को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा था- 'आप जनप्रतिनिधि हैं, जिम्मेदार नागरिक है। आखिर आपको सील तोड़ने की इजाजत किसने दी? अगर सीलिंग गलत की गई थी तो आपको संबंधित अथॉरिटी के पास जाना चाहिए था।’
Published on:
22 Nov 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
