
जज लोया की मौत मामला: सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई आज, जज चेंबर में करेंगे फैसला
नई दिल्ली। जज लोया की मौत के मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। बता दें कि आज होने वाली सुनवाई खुली अदालत में नहीं बल्कि जज चैंबर में फैसला करेंगे। एसोसिएशन ने पुनर्विचार याचिका में कहा कि जिला जजों के बयानों पर भरोसा कर उच्चतम न्यायालय का इस नतीजे पर पहुंचना कि हार्ट अटैक से जज लोया की मौत हुई थी, गलत है।
Patrika .com/crime-news/singer-mika-singh-has-lodged-a-complaint-reporting-a-theft-of-lacs-3182313/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social">मुंबई: फेमस गायक मीका सिंह के घर से लाखों के गहने और कैश चोरी, शक के घेरे में एक करीबी
याचिका में क्या है?
याचिका में मांग की गई है कि अदालत 19 अप्रैल को दिए उस फैसले पर फिर से विचार करे जिसमें कहा गया था कि जज लोया की मौत प्राकृतिक थी और SIT जांच की आवश्यकता नहीं है। कोर्ट अपने आदेश के निष्कर्षों को हटाए, जिसमें अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि न्यायपालिका की आजादी पर हमला और न्यायिक संस्थानों की विश्वसनीयता को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
दीप मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने खारिज कर दी थी याचिका
बता दें कि 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने विशेष सीबीआई जज बीएच लोया की कथित रहस्यमय हालात में मौत के बहुचर्चित केस में बड़ा फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया । कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि चारों जजों के बयानों पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है। चारों जज लगातार जज लोया के साथ थे। कोर्ट ने कहा कि जजों के बयानों पर शक करना न्यायपालिका की निष्ठा पर संदेह करने जैसा है। याचिका को खारिज करते हुए देश के सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि लोया केस में SIT जांच नहीं होगी। इसके साथ कोर्ट ने जनहित याचिकाओं के हो रहे गलत इस्तेमाल पर भी टिप्पणी की। बता दें कि पिछले नवंबर को यह मामला उस समय सामने आया था जब एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि जज लोया की बहन ने भाई की मौत को लेकर सवाल उठाए हैं। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई सीनियर पुलिस अधिकारी भी आरोपी थे।
Updated on:
31 Jul 2018 09:10 am
Published on:
31 Jul 2018 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
