30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput Case: सुप्रीम कोर्ट ने CBI को सौंपी जांच, बहन श्वेता समेत जानी-मानी हस्तियों ने दी ये प्रतिक्रिया

Sushant Singh Rajput Case में Supreme Court का बड़ा फैसला, CBI को सौंपी मामले की जांच Maharashtra Govt और Police को लगा बड़ा झटका, सुशांत समर्थकों में खुशी की लहर सुशांत की बहन श्वेता और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और अनुपम खैर समेत जानी-मानी हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया

2 min read
Google source verification
sb.jpg

सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी जांच

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस ( Sushant Singh Rajput Case ) में सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। देश की सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court )ने केस में आज अपना फैसला सुना दिया है। जिस बात का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दे दिया है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई ( CBI )को ही सौंपी जाएगी। सुशांत के लिए लगातार सीबीआई जांच की भी मांग कर रहे उनके फैन्स और परिवार वालों को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर राहत की सांस ली है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से लेकर कई जानी मानी हस्तियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे सही फैसला बताया है। वहीं महाराष्ट्र पुलिस ( Maharashtra Police )और सरकार के लिए बड़ा झटका है।

मानसून को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में अगले कुछ दिनों में होगी जोरदार बारिश

सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई को जांच की अनुमति देने के साथ ही इस फैसले को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। इस फैसले के आते ही सुशांत की बहन श्वेता कार्ति सिंह ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है और लिखा- फाइनली सुशांत केस की सीबीआई करेगी जांच।

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इंसानियत की जीत हुई है। सुशांत सिंह राजपूत के वॉरियर्स को बधाई जो एक जुट होकर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे।

अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

वहीं बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इसे सही फैसला बताया। उन्होंने ट्वीट किया। इनमें ज्यादा कुछ नहीं लिखा बस ये बताया कि सीबीआई टेक ओवर और जय हो। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। आपको बता दें कि सीबीआई जांच को लेकर उन्होंने पहल की थी।

कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, टिकट के दामों में की पांच गुना बढ़ोतरी

सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में सुप्रीम कोर्ट का सीबीआई जांच को लेकर दिए गए फैसले के बाद बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खैर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा बस अपने ट्वीटर पर जय हो, जय हो, जय हो लिखकर अपनी खुशी जाहिर की।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार समेत उनके समर्थकों को बेसब्री से इस फैसले का इंतजार था। इस फैसले से उनमें न्याय को लेकर एक उम्मीद जगी है। कोर्ट की पिछली सुनवाई में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें दी थीं, जिसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। इस वक्त सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूरे देश को इंतजार था और कोर्ट के इस फैसले से लोगों में खुशी नजर आ रही है।