
Sushma Swaraj
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। यह झटका किसी और ने नहीं, बल्कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से दिया गया है। दरअसल, मंगलवार को विदेश मंत्रालय की ओर से प्रवासी भारतीय केंद्र में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस दावत में सुषमा ने सभी राजनायिकों और अधिकारियों को आमंत्रित किया था। ईद की इस दावत में सभी अधिकारी और राजनायिकों ने शिरकत की, लेकिन पाकिस्तानी उच्चायुक्त नदारद रहे। जानकारी मिली है कि सुषमा ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद को दावत का न्यौता भेजा ही नहीं था।
पाकिस्तान खासा नाराज
वहीं, उच्चायुक्त सोहेल महमूद को ईद मिलन में न बुलाए जाने से पाकिस्तान खासा नाराज है। पाकिस्तान की ओर से इस मामले को लेकर शिकायत की गई है। यही नहीं इस समारोह में सुषमा स्वराज ने दुनियाभर के राजनायिकों के सामने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। सुषमा ने कहा कि भारत प्रेम और आपसी भाईचारा चाहता है यहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। विदेश मंत्री ने कहा कि हम इस बात कोई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे कि नफरत और हिंसा फैलाने वाले हमारे लोगों को किसी तरह से परेशान करें। इस मौके पर सुषमा ने रमजान के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि यह यह पाक महीना अनुशासन में रहना व सेल्फ कंट्रोल सिखाता है।
सुषमा स्वराज ने कहा कि ईद-उल-फितर अमन चैन और सांप्रदायिक सदभावना का प्रतीक है। दिवाली, क्रिसमस, बैसाखी की तरह ही ईद भी अलग-अलग विचारधारा वाले लोगों को नजदीक लाने का काम करती है। विदेश मंत्री ने कहा कि मुस्लिम आबादी वाले देशों में भारत एक अलग स्थान है।
Published on:
27 Jun 2018 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
