
नई दिल्ली। द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख एम करुणानिधि की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उनकी हालत नाजुक है। उनका इलाज चेन्नई स्थित उनके आवास पर ही चल रहा है। करुणानिधि के खराब तबीयत की खबर फैलते ही उनके आवास पर समर्थकों का तांता लग गया। समर्थकों के अलावा राज्य के आला नेता भी उनका हाल जानने घर पहुंचे। तमिलनाडु सरकार की ओर से उन्हें घर पर ही अस्पताल की सारी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
हालचाल लेने पहुंचे पन्नीरसेल्वम
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम कई मंत्री और एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेताओं के साथ करुणानिधि का हालचाल जानने पहुंचे। उन्होंने डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन से भी मुलाकात की। ऐसा पहली बार है कि जब एआईएडीएमके के नेता करुणानिधि के गोपालापुरम आवास पर पहुंचे हों। कावेरी अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बढ़ती उम्र के कारण ही करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी है। उन्हें बार-बार बुखार आ रहा है। उन्हें यूरिन इन्फेक्शन हुआ था। करुणानिधि से मुलाकात कर आए राज्य सरकार में मंत्री डी जयाकुमार ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है, वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
पांच बार रह चुके हैं सीएम
डीएमके प्रमुख करुणानिधि पांच पर राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। आज के समय में उनकी गिनती देश के दिग्गज नेताओं में होती है। अभी तक वह जिस भी सीट पर चुनाव लड़े हैं, उन्होंने हमेशा जीत दर्ज की है। करुणानिधि ने 1969 में पहली बार राज्य के सीएम का पद संभाला था, इसके बाद 2003 में आखिरी बार मुख्यमंत्री बने थे।
50 साल पहले संभाली थी डीएमके की कमान
बता दें कि करुणानिधि ने हाल ही में अपना 94वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया है। 50 साल पहले 26 जुलाई को ही उन्होंने डीएमके की कमान अपने हाथ में ली थी। शुक्रवार को भी करुणानिधि से मिलने वालों का तांता लग सकता है। अभिनेता से नेता बने कमल हासन भी उनके घर पहुंचे। 18 जुलाई को ही करुणानिधि को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी।
Published on:
27 Jul 2018 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
