14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजपाल के वकीलों ने पीड़िता से लगातार तीसरे दिन जिरह की

महिला सहयोगी ने तेजपाल पर लगाया है यौन उत्पीड़न का आरोप सितंबर 2017 से चल रहा है मुकदमा गुरुवार को खत्म हो जाएगी पीड़िता के साथ जिरह

2 min read
Google source verification
tarun.jpeg

नई दिल्ली। महिला सहयोगी संग दुष्कर्म करने के अरोपी और तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के वकीलों ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन पीड़िता के साथ जिरह की। उत्तरी गोवा के मापुसा की जिला अदालत में इस मामले की सुनवाई हो रही है।

यह भी पढ़ें-कर्नाटक: 17 अयोग्य विधायकों पर फैसले के बाद शाह ने की बैठक, कल बीजेपी में होंगे शामिल

विशेष सरकारी वकील फ्रांसिस्को टवोरा मीडिया को बताया कि गुरुवार को जिरह खत्म हो जाएगी। टवोरा ने कहा, टपीड़िता से लगातार तीसरे दिन जिरह की गई है और गुरुवार को भी बंद कमरे में जिरह जारी रहेगी।'

गौरतलब है कि तेजपाल पर उनकी महिला सहयोगी ने 2013 में योन उत्पीडंन का आरोप लगाया था। तेजपाल पर आरोप है कि उन्होंने तहलका पत्रिका के एक कार्यक्रम के दौरान गोवा के एक होटल की लिफ्ट के अंदर अपनी कनिष्ठ सहयोगी के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया था। जिसके बाद उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत केस चल रहा है।

यह भी पढ़ें-JNU: छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बाद बैकफुट पर सरकार, कम हुई बढ़ी फीस

सितंबर 2017 में शुरू हुए इस मुकदमे में तेजपाल के सुप्रीम कोर्ट का रुख करने के बाद देरी हुई। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि वह नीचली अदालत की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज करे।

शीर्ष अदालत ने इस साल अगस्त में उनकी याचिका का निपटारा करते हुए निचली अदालत को छह महीने के भीतर मुकदमे की सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया था।