
तेलंगाना CM राव का दावा- अगस्त तक बन जाएगी कोरोना की वैक्सीन, PM मोदी दी जानकारी
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बढ़ते मरीजों के बीच तेलंगाना ( Telangana ) के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ( CM Chandra shekhar rao ) ने दावा किया है देश में अगस्त तक कोरोना वायरस की वैक्सीन ( Coronavirus vaccine ) तैयार हो जाएगी।
उन्होंन कहा हैदराबाद में कोविड-19 ( COVID-19 ) की वैक्सीन को बनाने की प्रकिया चल रही है। मुख्यमंत्री राव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) को बताया कि वैक्सीन का निर्माण जुलाई-अगस्त तक कर लिया जाएगा।
सोमवार को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में सीएम राव ने प्रधानमंत्री को राज्य में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति से भी अवगत कराया।
तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीएम राव ने पीएम मोदी को कोरोना वायरस को तैयार करने को लेकर किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।
राव ने कहा कि इस बाद की प्रबल संभावना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन हमारे देश में ही तैयार कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि राजधानी हैदराबाद में फार्मास्यूटिकल कंपनियां इसके लिए जी जान से जुटी हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के बनते ही देश में कोरोना संक्रमण पर काबू कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्यों में कोरोना वायरस की मौजूदा हालात के बारे में जानकारी ली।
इसके साथ ही 17 मई को खत्म हो रही लॉकडाउन की समय सीमा के बाद की स्थितियों को लेकर भी चर्चा की।
Updated on:
12 May 2020 05:01 pm
Published on:
12 May 2020 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
