
दिल्ली के करावल नगर में तनाव
नई दिल्ली। दिल्ली ( Delhi ) के करावल नगर ( Karawal Nagar ) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बीते दिनों हुई हिंसक घटनाओं के बाद शनिवार को एक बार फिर कुछ इलाकों में तनाव बढ़ने की जानकारी मिल रही है। बढ़ते तनाव को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल ( Police Force ) तैनात कर दिया गया है। यही नहीं दमकल की तीन गाड़ियां पर मौके पर पहुंची हैं।
पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारी वहां मौजूद लोगों को समझा भी रहे हैं।
दरअल दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी हैं जबकि 200 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।
ऐसे में करावल नगर में हुए तनाव ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। पत्रिका संवाददाता अनुराग मिश्रा भी मौके पर मौजूद हैं। अनुराग ने बताया फिलहाल करावल नगर इलाके में किस तरह का माहौल।
वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए यहां पर फायरब्रिगेड की गाड़ियां तैनात कर दी गई है।
Updated on:
29 Feb 2020 04:43 pm
Published on:
29 Feb 2020 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
