26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: आतंकियों से सेना की मुठभेड़ से लेकर कर्नाटक चुनाव तक हर बड़ी खबर देखिए सिर्फ एक क्लिक पर

जम्मूृ-कश्मीर में सेना और आतंकियों की मुठभेड़ से लेकर कर्नाटक चुनाव में दिग्गजों की रैलियों तक देश दुनिया की हर बड़ी खबर देखें बस एक क्लिक पर

2 min read
Google source verification
news

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के छत्ताबल में हुए आतंकी हमले के बाद सेना से 8 घंटे से चल रही मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सीआरपीएफ आईजी रविदीप साही का बयान आया है। वहीं कर्नाटक चुनाव में आज भी होगी दिग्गजों की रैलियां। यूएस में मारे भारतीय इंजीनियर के घरवालों को मिला इंसाफ। ऐसी ही हर बड़ी खबर को न्यूज ऑफ द ऑवर में देखिए बस एक क्लिक पर...

जम्मूृ-कश्मीर, एनकाउंटर में तीनों आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के छत्ताबल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सीआरपीएफ आईजी रविदीप साही का बयान आया है। आईजी रविदीप साही ने कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं, और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक क्लीन ऑरेशन रहा है, इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इससे पहले जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर के छत्ताबल क्षेत्र में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि यह आतंकी एक घर में छिपे थे । वहीं बीते 24 घंटे में तीन नागरिकों की हत्‍या कर दी गई है। पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक थाने की ओर ग्रेनेड फेंका। मौके पर पहुंची टुकड़ी ने मोर्चा संभाला और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई और सुरक्षा बलों ने आतंकियों के दुस्साहस का कड़ा जवाब दिया।

कर्नाटक में दिग्गजों की रैलियां

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय बाकी है। सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों पर है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। आज वे 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आज 5 रोड शो में हिस्सा लेंगे। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। मतदाताओं को रिझाने के लिए इस घोषणा पत्र में मुफ्त में मोबाइल, लैपटॉप और सोना दिए जाने जैसे कई लोकलुभावन वादे किए हैं। बीजेपी के घोषणा पत्र को कांग्रेस ने 'जुमलाफेस्टो' करार दिया है। पीएम मोदी की पहली रैली तुमकुर में शुरू होगी, जबकि गदम में और तीसरी शिवमोगा में होगी। अपनी चौथी रैली में पीएम मोदी मंगलूरु में जनसभा को संबोधित करेंगे।

शर्मनाक: उबर ड्राइवर ने महिला के सामने सरेआम की अश्लील हरकत, कंपनी ने नौकरी से निकाला