12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर में आतंकवाद का एनकाउंटर, कर्नाटक में चुनावी संडे, देखें हर बड़ी खबर एक क्लिक पर

जम्मू-कश्मीर में सेना के ऑपरेशन ऑल आउट में मिली बड़ी कामयाबी, हिजबुल के चार आतंकी किए ढेर। ऐसी ही हर बड़ी खबर देखें एक क्लिक पर

3 min read
Google source verification
news of the hour

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना के ऑपरेशन ऑल आउट में मिली बड़ी कामयाबी, हिजबुल के चार आतंकी किए ढेर। कर्नाटक में आज चुनावी संडे, पीएम मोदी करेंगे ताबड़तोड़ चार रैलियां। लिव इन को लेकर सु्प्रीम कोर्ट ने दिया कौन सा बड़ा फैसला ऐसी ही अब तक ही हर बड़ी खबर देख सकते हैं बस एक क्लिक पर।

कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी की आज चार रैलियां

कर्नाटक चुनाव अब एक हफ्ते का वक्त बचा है, ऐसे में राजनीतिक दलों के लिए चुनाव प्रचार और जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराने का ये अंतिम मौका है। यही वजह है कि कांग्रेस और भाजपा जी तोड़ मेहनत कर रही है। सभी दल वोट मांगने में लगे हैं। आज रविवार को पीएम मोदी और अमित शाह एक साथ यहां होंगे। पीएम की चार रैलियां होनी है, जबकि अमित शाह 2 रैलियों को संबोधित करेंगे और दो रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी की रैलियां चित्रदुर्ग, रायचूर, जमाखंडी और हुबली में होनी है। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को चुनाव होने है और 15 मई को नतीजे की घोषणा होगी। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ताबड़तोड़ चार रैलियां कर विपक्षी कांग्रेस और जदएस पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने तुमकुर, गडग, शिमोगा और मेंगलुरु में एक के बाद एक जनसभाओं को संबोधित किया।

घाटी में आतंक का एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने बादीपुरा गांव में हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन से चार आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में से एक कश्मीर यूनिवर्सिटी का एक असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद रफी भट भी है जो सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट में पढ़ाता था. गांदरबल का रहनेवाला रफी भट शुक्रवार से गायब था और कहा जा रहा है कि आज वो हिजबुल में शामिल होने वाला था. फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों की ओर से भीषण गोलीबारी जारी है. इससे पहले बताया जा रहा था कि सुरक्षा बल ने सद्दाम के साथ बिलाल मौलवी और आदिल मलिक को भी घेर लिया था. सद्दाम पादर हिज्बुल का शीर्ष आतंकी कमांडर है और वह बुरहान ब्रिगेड में शामिल एकमात्र जीवित हिज्बुल कमांडर है. हालांकि इस एनकाउंटर में 2 सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं. घायलों में एक जवान सेना का है और एक पुलिस का. दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के बड़ीगाम क्षेत्र में जारी एनकाउंटर में एसओजी के पुलिसकर्मी अनिल कुमार और 44 राजपूताना राइफल्स के जवान घायल हुए हैं. दोनों को तुरंत एनकाउंटर क्षेत्र से बाहर निकालते हुए पास के सैन्य अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

लिव इन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप को वैध मानते हुए कहा कि शादी के बाद भी वर या वधू दोनों में से किसी की उम्र विवाह योग्य नहीं है तो वे लिव इन रिलेशनशिप में साथ रह सकते हैं, इससे उनकी शादी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी युवक की उम्र शादी योग्य यानि २१ साल नहीं हुई है और उसकी शादी कर दी गई है तो वह अपनी पत्नी के साथ लिव इन रह सकता है। इतना ही नहीं यह लड़का-लड़की पर निर्भर है कि जब उनकी उम्र शादी योग्य हो जाए तो वे फिर से विवाह करना चाहते है या ऐसे ही इस रिश्ते को निभाना चाहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जीवनसाथी चुनने का अधिकार युवक-युवती से कोई नहीं छीन सकता, चाहे फिर वह कोर्ट हो, कोई संस्था या संगठन ही क्यों न हो। घरेलू हिंसा अधिनियम, २००५ का उल्लेख करते हुए कोर्ट ने कहा कि अदालत का काम है कि वह निष्पक्ष निर्णय ले न कि एक मां की तरह भावनाओं में बहे और न ही एक पिता की तरह अंहकारी बने।

रूस में लगे पुतिन विरोधी नारे

रूस की राजधानी मॉस्को समेत कई शहरों में विपक्षी नेता नेवल्नी के हजारों समर्थकों ने राष्ट्रपति व्लादिमीन पुतिन के विरोध में मार्च निकाला। इस उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बलप्रयोग किया तो वे भड़क गए। उन्होंने पुलिस पर भी हमला किया। इस दौरान पुलिस ने 1200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। ये प्रदर्शन पुतिन के कथित हथकंडे अपनाकर चौथी बार सत्ता हासिल करने के विरोध में हुआ। प्रदर्शनकारी मॉस्को और रूस के दूसरे सबसे बड़े शहर सेंट पीटर्सबर्ग में रैली निकालना चाहते थे. लेकिन अधिकारियों ने उन्हें इसकी इजाज़त नहीं दी.

सीएम नायडू ने पेश की मिसाल

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राजनीति से हटकर एक ऐसा कदम उठाया है, जिसे देश के अन्य नेताओं को भी अपनाना चाहिए. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को ऐलान किया कि रेप की शिकार ९ साल की लड़की का अभिभावक बनेंगे और उसकी शिक्षा से जुड़े सभी तरह के खर्च को उठाएंगे. गुंटुर शहर में सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती नाबालिग लड़की से बात करने के बाद उन्होंने कहा कि वह अपना निजी पैसा उसकी शिक्षा पर तब तक खर्च करेंगे, जब तक वह अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लेती. नायडू ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे, लेकिन वह उसके लिए अपने स्तर पर बेहतर शिक्षा दिलाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, 'मैंने जिलाधिकारी से कह दिया है कि गुंटुर में सबसे अच्छे स्कूल की पहचान करें.' राज्य सरकार ने पहले ही पीड़िता के परिवार को बतौर मुआवजा ५ लाख देने की घोषणा कर चुकी है. राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा ५ लाख रुपया लड़की के नाम से फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) किया जाएगा.