26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, कई ट्रेनें प्रभावित

Mumbai Rain: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बरसात का दौर जारी कई फीट पानी भर गया , रास्ते बाधित हो गए हैं। जनजीवन थम गया बारिश से अब अन्य जिले भी प्रभावित

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 04, 2019

Mumbai Rain:

नई दिल्ली।मुंबई ( mumbai rain ) समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बरसात का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में मूसलाधार बारिश ने खासकर मुंबईकरों का चैन छीन लिया है। लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में आपात स्थिति है। कई फीट पानी भर गया है। रास्ते बाधित हो गए हैं। जनजीवन थम गया है।

रविवार तड़के से बरसात ( Mumbai Rain ) जारी है। बारिश ने नुकसान भी बहुत पहुंचाया है। कई इलाकों में एक एक मंजिल तक पानी आ गया। बेसमेंट और प्रथम मंजिल में रखी गाड़ियां पानी में डूब गई हैं।

जम्मू—कश्मीर: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को भेजा घुसपैठियों के शव ले जाने का प्रस्ताव

कृष्णा नदी का जल स्तर बढ़ा

वहीं, महाराष्ट्र ( Mumbai Rain ) में हो रही भारी बारिश के बीच कृष्णा नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। आलम यह है कि कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। मुंबई के साथ ही बारिश से अब अन्य जिले भी प्रभावित होने लगे हैं।

जम्मू—कश्मीर के कारगिल में जारी एडवाइजरी, मोबाइल स्विच ऑफ न रखें अधिकारी

कसारा घाट से पहले रोकी गईं कई ट्रेनें

मुंबई में लगातार हो रही भीषण बारिश ( Mumbai Rain ) के चलते यातायात सेवा बुरी तरह चरमरा गई है। मुंबई में रेल सेवा प्रभावित है। मौसम को देखते हुए कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। मुंबई को जाने वाली ट्रेनें कसारा घाट से पहले ही थम गईं हैं। यहां तक कि दुरंतो एक्सप्रेस सवेरे 6 बजे से ही इगतपुरी में खड़ी है। जबकि मंगला एक्सप्रेस नासिक रोड स्टेशन पर है। रद्द होने वाली ट्रेनों में मनमाड एलटीटी और राज्यरानी एक्सप्रेस शामिल हैं।

मुंबई में फिर आफत की बारिश, कई इलाकों में 48 घंटे का रेड अलर्ट

40 गांवों से संपर्क टूटा

नासिक में बारिश ( Mumbai Rain ) ने भारी तबाही मचाई है। यहां 40 गांवों का संपर्क टूट गया है। त्र्यंबकेश्वर में 24 घंटे में के भीतर 350 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। मुंबई की बात करें तो 12 घंटे में मुंबई सिटी में हुई 146 मिमी बारिश हुई है। वहीं, ईस्टर्न और वेस्टर्न उपनगरी में 195-195 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई है।