
Amarnath Yatra
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में एक सड़क दुर्घटना में पंजाब के दो अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। हादसा वाहन पलटने से हुआ। दरअसल काजीगुंड क्षेत्र में जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग पर चालक से वाहन से नियंत्रण हट गया जिससे ये दुर्घटना हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान लुधियाना के गौरव ब्रार और विनोद कुमार के रूप में की है। वहीं एक सेवादार की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई है। 35 वर्षीय अजय शेषनाग के किचन में कार्यरत थे। अजय मेरठ के रहने वाले थे। इसी के साथ ही अमरनाथ यात्रियों का मौत का आंकड़ा 17 पहुंच गया है। बता दें कि रविवार को भी दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। हैदराबाद की श्रद्धालु लक्ष्मी बाई को गंदरबाल जिले में हार्ट अटैक होने से मौत हो गई थी। वहीं आंध्र प्रदेश के रविंद्र नाथ की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले 3 जुलाई को तीन अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई थी ।
यात्रा पर मौसम की मार
बता दें कि इससे पहले 30 जून को सड़क हादसे में तीन अमरनाथ श्रद्धालु घायल हुए । गांदरबल जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटना में अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीन श्रद्धालु राजेश कुमार, मनेश कुमार और करण अग्रवाल जख्मी हो गए थे। जिले के सुंबाल इलाके में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । उल्लेखनीय है कि खराब मौसम के चलते यात्रा का बार-बार रोका गया है। 8 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। जम्मू बेस शिविर से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा पिछले कई दिनों से लगातार स्थगित की जा रही है। तीर्थयात्रियों ने इस बारे में कहा कि उन्हें अधिकारियों की तरफ से ये सूचना मिली है कि इसके पीछे का कारण खराब मौसम है।

Published on:
09 Jul 2018 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
