5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में सेना के दो जवानों को बंधक बनाकर लूटा

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम में भारतीय सेना के जवानों को बंधक बनाकर लूटा गया है।

2 min read
Google source verification

image

Kiran Rautela

Jun 30, 2018

jawan

Two Army jawans looted

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक लूट की खबर सामने आई है। घटना पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई है जहां वेटिंग रूम में भारतीय सेना के जवानों को बंधक बनाकर लूटा गया है।

यह भी पढ़ें- रेलवे की नई कवायद: वेंडर अब यात्रियों से नहीं ले पाएंगे सामान के ज्यादा पैसे

कीमती सामान ले गए लुटेरे

बताया जा रहा है कि जवानों से कई कीमती सामान लूटे गए हैं, जिसमें जवानों के कपड़े, घड़ी, मोबाइल और पर्स भी था।

यह भी पढ़ें- जबलपुर जाने वाले यात्री ध्यान दें, 31 अगस्त तक चार ट्रेनों का स्टापेज होगा मदन महल तक

स्टेशन में मचा हड़कंप

सेना के जवानों से हुई लूट-पाट की वारदात से पूरे स्टेशन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद से रेलवे अधिकारी भी सक्ते में हैं और डिविजनल रेलवे मैनेजर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें- महंगे मोबाइलों के साथ पकड़ा गया शातिर चोर, पूछताछ में हुआ खुलासा

कमरे में बंद करके भाग गए लुटेरे

जवानों ने बताया कि लुटेरों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था। उसके बाद उनसे मोबाइल, घड़ी, पर्स और कपड़े, कीमती सामान और सूटकेस छीनकर लुटेरे भाग गए।

यह भी पढ़ें- सावधान! ट्रेन के एसी कोच में आपके साथ हो सकता है लुटेरा

बता दें कि स्टेशन के पास स्वच्छता अभियान चल रहा है, जिससे किसी की नजर कमरे में बंद जवानों पर पड़ी और देखा कि जवान मदद मांग रहे हैं। घटनास्थल पर जीआरपी की टीम पहुंची और जवानों को कमरे से बाहर निकाला।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी ही वारदात हुई थी। जहां बदमाशों ने दो यात्रियों से चाकू के बल पर लूटपाट की थी। विरोध करने पर बदमाशों ने एक यात्री के पेट में चाकू मार दिया था।

गौरतलब है कि रेलवे पुलिस रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती रहती है, लेकिन आए दिन ऐसे मामले सामने आते है कि रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठने लगते हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग