
Two Army jawans looted
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक लूट की खबर सामने आई है। घटना पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई है जहां वेटिंग रूम में भारतीय सेना के जवानों को बंधक बनाकर लूटा गया है।
कीमती सामान ले गए लुटेरे
बताया जा रहा है कि जवानों से कई कीमती सामान लूटे गए हैं, जिसमें जवानों के कपड़े, घड़ी, मोबाइल और पर्स भी था।
स्टेशन में मचा हड़कंप
सेना के जवानों से हुई लूट-पाट की वारदात से पूरे स्टेशन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद से रेलवे अधिकारी भी सक्ते में हैं और डिविजनल रेलवे मैनेजर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
कमरे में बंद करके भाग गए लुटेरे
जवानों ने बताया कि लुटेरों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था। उसके बाद उनसे मोबाइल, घड़ी, पर्स और कपड़े, कीमती सामान और सूटकेस छीनकर लुटेरे भाग गए।
बता दें कि स्टेशन के पास स्वच्छता अभियान चल रहा है, जिससे किसी की नजर कमरे में बंद जवानों पर पड़ी और देखा कि जवान मदद मांग रहे हैं। घटनास्थल पर जीआरपी की टीम पहुंची और जवानों को कमरे से बाहर निकाला।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी ही वारदात हुई थी। जहां बदमाशों ने दो यात्रियों से चाकू के बल पर लूटपाट की थी। विरोध करने पर बदमाशों ने एक यात्री के पेट में चाकू मार दिया था।
गौरतलब है कि रेलवे पुलिस रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती रहती है, लेकिन आए दिन ऐसे मामले सामने आते है कि रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठने लगते हैं।
Published on:
30 Jun 2018 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
