23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल और राजस्थान से बंगाल के लिए आज रवाना होंगी 2 स्पेशल ट्रेन, लौटेंगे 2500 से ज्यादा मजदूर

2500 से ज्यादा मजदूर आज होंगे पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) के लिए रवाना बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) ने ट्वीट कर दी जानकारी

2 min read
Google source verification
केरल और राजस्थान से बंगाल के लिए आज रवाना होंगी 2 स्पेशल ट्रेन, लौटेंगे 2500 से ज्यादा मजदूर

केरल और राजस्थान से बंगाल के लिए आज रवाना होंगी 2 स्पेशल ट्रेन, लौटेंगे 2500 से ज्यादा मजदूर

नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) की वजह से देश की अलग-अलग जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूर ( Migrant labor ) अब अपने-अपने गृह राज्यों को लौटने लगे हैं।

केंद्र सरकार ( Central government) ने इन मजदूरों व लॉकडाउन में फंसे अन्य लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनों ( Special trains) का संचालन शुरू किया है।

इस कड़ी में दो स्पेशल ट्रेनें सोमवार को केरल और राजस्थान से खुलेंगी, जनिमें पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) के फंसे मजदूर वापस अपने राज्य को लौटेंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee )
ने खुद इस बात की जानकारी दी।

Lockdown 3.0: दिल्ली सरकार का ऐलान- रेड जोन में सोमवार से दी जाएगी छूट

दरअसल, अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा कि हमने देश के दूसरे राज्यों में फंसे नागरिकों को वापस लाने का वादा किया था।

जिसके लिए सोमवार को अजमेर और केरल से पश्चिम बंगाल के लिए दो स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी। इन ट्रेनों में ढ़ाई हजार से भी अधिक प्रवासी मजदूर समेत अन्य लोग रहेंगे।

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले सभी नागरिकों की गाइडलाइन के अनुसार स्क्रीनिंग की जाएगी।

वहीं, राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने बताया कि लॉकडाउन क कारण राजस्थान में फंसे प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए एक विशेष ट्रेन सोमवार शाम को अजमेर से रवाना होगी।

यह ट्रेन मंगलवार को दुर्गापुर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा की है।

Lockdown 3.0: गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, जानें कल से क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

Covid-19: दिल्ली में सप्ताह दर सप्ताह बढ़े कोरोना के मामले, हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी किए आंकड़ें

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दो हफ्तों तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

यह लॉकडाउन अब 17 मई तक के लिए जारी रहेगा। इस स्थिति को देखते हुए सभी राज्यों ने केंद्र सरकार से अन्य राज्यों में फंसे हुए नागरिकों की वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी।

राज्यों की मांग पर केंद्र सरकार ने प्रावासी मजदूरों, छात्रों व तीर्थ यात्रियों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।