Aadhaar Update: आधार में पता अपडेट करने की सुविधा UIDAI ने की बंद, अब ऐसे कर सकेंगे बदलाव
नई दिल्लीPublished: Aug 09, 2021 01:18:25 pm
Aadhaar Update यूआईडीएआई की ओर से आधार कार्ड होल्डर्स को सहूलियत के लिए बिना किसी प्रूफ के एड्रेस में बदलाव की छूट अब बंद कर दी गई है। बदलाव के लिए अब एड्रेस प्रूफ हुआ अनिवार्य
नई दिल्ली। आधार अपडेट ( Aadhaar Update ) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) ने आधार कार्ड धारकों के एड्रेस अपडेट करने की सुविधा को बंद कर दिया है। दरअसल यूआईडीएआई की ओर से आधार कार्ड होल्डर्स को सहूलियत के लिए बिना किसी प्रूफ के एड्रेस में बदलाव ( Address Update without Proof ) कराने की छूट दे दी थी।