18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरपुर कांड पर मेनका गांधी का बड़ा बयान, सरकार ने अनुदान दिया लेकिन ध्यान नहीं दिया

मुजफ्फरपुर और देवरिया बालिका विश्राम गृह में लड़कियों से हुई रेप की घटना पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी बेहद हैरान करने वाला बयान सामने आया है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Aug 06, 2018

Maneka Gandhi

मुजफ्फरपुर कांड पर मेनका गांधी का बड़ा बयान, सरकार ने अनुदान दिया लेकिन ध्यान नहीं दिया

नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर के बाद देवरिया के बालिका विश्राम गृह में लड़कियों से यौन शोषण की घटना ने हर कोई हैरान है। केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि ये जो मुजफ्फरपुर और देवरिया में हुआ है, उससे हम लोग चकित भी हैं और दुखी भी। मुझे मालूम है कि ऐसे बहुत से जगह हैं। बालिका गृह को सरकार की ओर से अनुदान तो दिया गया लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

केंद्रीय मंत्री की नहीं सुनते सांसद

मेनका गांधी ने कहा कि देशभर कहा कि मैंने दो साल में हर सांसद को खत लिखकर कहा है कि वह अपने क्षेत्रों का दौरा का दौरा करें। अगर किसी भी स्थान पर कोई कमी मिले तो मुझे तुरंत जानकारी दें। मैं इसपर कार्रवाई करूंगी, लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर रेप कांड से जागे सीएम नीतीश, बिहार में अब NGO नहीं सरकार चलाएगी शेल्टर हाउस

देवरिया में गायब लड़कियों से यौन शोषण

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर कांड की तरह ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उप्र में भी सभी अनाथालयों एवं बालिका विश्राम गृहों की जांच के आदेश दिए गए थे, जिसके बाद ही यह मामला सामने आया है। देवरिया के बालिका विश्राम गृह में कथित तौर पर 42 लड़कियां थीं, जिनमें से 18 लड़कियां गायब हैं। जिला प्रशासन उनकी तलाश में जुटा हुआ है। बरामद लड़कियों में से कई ने अपने साथ यौन हिंसा की घटनाओं की जानकारी दी है, जिस पर प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।

हटाए गए देवरिया के डीएम

बालिका गृह से लड़कियों के गायब होने के मामले में मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रवैया अपनाते हुए सोमवार को महिला कल्याण मंत्री रीता जोशी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की, और इसके बाद देवरिया के जिलाधिकारी सुजीत कुमार को हटा दिया गया। राज्य की महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने पत्रकारों को बताया कि उच्चस्तरीय समिति का गठन कर मामले की जांच रपट 12 घंटे के भीतर तलब की गई है।