
नई दिल्ली।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2017 सिविल सर्विसेज परीक्षा के परिणाण घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने पहला स्थान हासिल करते हुए टॉपर बने हैं, जबकि दूसरे स्थान पर अनु कुमारी और तीसरा नंबर पर सचिन गुप्ता हैं।
यहां देखें परिणाम
कैडिटेट यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर परिणाम घोषित किए हैं। परीक्षा में शामिल सभी प्रतिभागी अपना रिजल्ट इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप https://upsconline.nic.in/ पर रिजल्ट देख सकते हैं।
लिस्ट में 990 लोगों का नाम
यूपीएससी द्वारा जारी लिस्ट में कुल 990 कैडिटेट के नाम हैं। इसमें 476 जनरल कैटेगिरी, 275 ओबीसी कैडिटेट, 165 कैडिटेट एसी और 75 एसटी कैटेगिरी के कैडिटेट हैं। इसमें 750 पुरूष और 240 महिलाएं शामिल हैं।
पिछले साल हुई थी परीक्षा
बता दें यूपीएससी ने 2017 में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच सिविल सर्विस की फाइनल परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओ व अन्य सरकारी विभागों में ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए चयन किया जाता है। पिछली परीक्षा 980 पोस्ट के लिए आयोजित की गई थी जिसमें 54 पोस्ट आरक्षित थी।

Published on:
27 Apr 2018 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
