US-made SIG 716 Rifle: कच्छ से करगिल तक, लद्दाख से वालोंग तक करेगी कवर
नई दिल्लीPublished: Mar 20, 2021 07:11:28 pm
अमरीका से लाई गई सिगसोर 716 राइफल (Sig Sauer 716) भारतीय सेना की अग्रिम पंक्ति में पहुंचने के बाद अब शांति क्षेत्र में तैनात इंफेंट्री बटालियन को भी दी जा रही है। 600 मीटर मारक क्षमता वाली यह राइफल दुश्मनों को एक ही गोली में मौत की नींद सुला देती है।


US-made SIG 716 Rifle covering from Kutch to Kargil, Ladakh to Walong
आनंद मणि त्रिपाठी चौबटिया/उत्तराखंड। अमरीका से लाई गई सिगसोर 716 ( Sig Sauer 716 ) राइफल भारतीय सेना की अग्रिम पंक्ति का हथियार बनने जा रही है। उत्तर कमान और पश्चिमी कमान के अंतर्गत आने वाले एलओसी, एलएसी की सभी अग्रिम पंक्तियों के पास 72 हजार राइफल पहुंच चुकी हैं। अब शांति क्षेत्र में तैनात इंफेंट्री बटालियन की दो कंपनियों को यह राइफल दी जा रही है। फिर चाहे बात राजस्थान, गुजरात की हो या फिर मध्यप्रदेश की। दक्षिण पश्चिमी कमान को भी अब यह राइफल मिलना शुरू हो गई हैं।