scriptवैष्णों देवी जाने में वंदे भारत एक्सप्रेस से लगेंगे सिर्फ 8 घंटे, इन 4 स्टेशनों पर रूकेगी गाड़ी | Vande bharat express delhi to Katra Fare and stoppage | Patrika News

वैष्णों देवी जाने में वंदे भारत एक्सप्रेस से लगेंगे सिर्फ 8 घंटे, इन 4 स्टेशनों पर रूकेगी गाड़ी

Published: Oct 03, 2019 12:07:44 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

वंदे भारत एक्सप्रेस ( Vande bharat express ) का नियमित परिचालन 5 अक्टूबर से होगा।

vande_bharat_express.jpeg

नई दिल्ली। नवरात्रों के मौके पर केंद्र की मोदी सरकार ने माता रानी के भक्तों को एक बहुत बड़ी सौगात दे दी है। दरअसल, गुरुवार से दिल्ली और कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी मिल गई है। गृहमंत्री अमित शाह ने इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 5 अक्टूबर से इस ट्रेन का नियमित संचालन किया जाएगा, जो दिल्ली से सीधा कटरा जाएगी। इसके लिए IRCTC ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।

बाकि गाड़ियों में लगते हैं करीब 12 घंटे

अभी तक वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को करीब 12 घंटे की यात्रा करने होती थी, लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस से माता के भक्त सिर्फ 8 घंटे में वैष्णो देवी पहुंच जाएंगे और इसकी सबसे बड़े वजह होगी इस गाड़ी का रूट। दिल्ली से रवाना होकर ये गाड़ी कटरा तक सिर्फ 4 स्टेशनों पर रूकेगी, जहां यात्री इस गाड़ी में उतर और चढ़ सकते हैं।

सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस के ये होंगे स्टोपेज

– दिल्ली से रवाना होकर गाड़ी सीधा अंबाला कैंट रूकेगी।

– इसके बाद इसका दूसरा स्टोपेज लुधियाना होगा

– लुधियाना के बाद गाड़ी जम्मू और फिर आखिर में कटरा रेलवे स्टेशन पर रूकेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया

बात करें इस ट्रेन के किराए कि तो अंबाला से कटरा के बीच 1330 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयरकार 2315 रुपये निधार्रित किया गया है। वहीं दिल्ली से कटरा के लिए चेयरकार क्लास में 1630 रुपये जबकि एग्जिक्युटिव चेयर कार में 3015 रुपये निधार्रित किया गया है।

नई दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होगी गाड़ी

– वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6.00 बजे रवाना होगी। अंबाला तक पहुंचने का इसका टाइम 8:10 का होगा। अंबाला पर गाड़ी का स्टोपेज सिर्फ 2 मिनट का होगा। इसके बाद गाड़ी लुधियाना स्टेशन पर 9:19 बजे पहुंचेगी। जम्मू स्टेशन पर ये ट्रेन 12:38 बजे पहुंचा देगी और कटरा तक ये गाड़ी दोपहर 2 बजे तक पहुंचा देगी।

इसके बाद इस गाड़ी की वापसी वहां से 3 बजे की होगी। 4:13 तक ये गाड़ी जम्मू पहुंचेगी और लुधियाना 7:32 तक पहुंचेगी। वापसी में अंबाला पहुंचने का टाइम 8:48 का होगा औऱ आखिरी में रात 11 बजे ये गाड़ी नई दिल्ली पहुंच जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो