6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत ड्राइविंग और चालान करेंगे परेशान, वाहन बीमा का प्रीमियम बढ़ाने की सिफारिश

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) की ओर से प्रस्ताव। वाहन चलाने की आदतों और चालान के हिसाब से बढ़ाया जाएगा इंश्योरेंस प्रीमियम। ड्रिंकिंग ड्राइविंग के प्वाइंट सबसे ज्यादा और गलत पार्किंग के अंक होंगे सबसे कम।

2 min read
Google source verification
Vehicle insurance may increase, IRDAI group proposes Traffic Violation Premium

Vehicle insurance may increase, IRDAI group proposes Traffic Violation Premium

नई दिल्ली। बीमा नियामक संस्था इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है। अगर यह लागू हो गया तो हर व्यक्ति का वाहन इंश्योरेंस अलग-अलग हो जाएगा और वाहन चलाने की आदतों और पूर्व में हुए चालान-यातायात नियमों के उल्लंघन के चलते इसके प्रीमियम में बढ़ोतरी भी हो जाएगी। IRDAI के कार्यकारी समूह ने वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम में ट्रैफिक वायलेशन प्रीमियम जोड़ने की सलाह दी है।

जरूर पढ़ें यह खबरः वाहन चलाते इस युवक को पुलिस ने धरा, कर दिया देश का सबसे भारी-भरकम चालान

समूह ने सिफारिश की है कि मोटर बीमा में 'ट्रैफिक वायलेशन प्रीमियम' (यातायात उल्लंघन प्रीमियम) की पांचवीं धारा (सेक्शन) को भी जोड़ देना चाहिए। इससे पहले मोटर बीमा में मोटर ओन डैमेन इंश्योरेंस, बेसिक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, एडिशनल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और कंपलसरी पर्सनल एक्सीडेंट प्रीमियम नाम के चार सेक्शन होते हैं।

इरडा ने आगामी 1 फरवरी 2021 तक इन सिफारिशों के संबंध में सभी हितधारकों के सुझाव मांगें हैं। इस रिपोर्ट में विभिन्न यातायात उल्लंघन की संख्या और गंभीरता के आधार पर ट्रैफिक वायलेशन प्वाइंट्स की गणना करने के लिए एक सिस्टम बनाने की सिफारिश की गई है।

ट्रैफिक वायलेशन प्रीमियम की रकम वाहन चलाने की आदतों पर निर्भर करेगी, जिनमें चालान के प्रकार और संख्या को देखा जाएगा। प्रस्ताव के मुताबिक यह प्रीमियम वाहन के पंजीकृत मालिक द्वारा देय होगा, फिर चाहे वह कोई व्यक्ति हो या संस्था।

जरूर पढ़ेंः देश में इस स्पीड पर भी हो रहे चालान, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ले सकते हैं बड़ा फैसला

ट्रैफिक चालान को नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) द्वारा छांटा जाएगा और रोजाना इंश्योरेंस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया (IIB) के साथ शेयर किया जाएगा।

किस उल्लंघन पर कितने प्वाइंटः

























































यातायात नियम उल्लंघन का प्रकारप्वाइंट्स
शराब पीकर वाहन चलाना (ड्रिंकिंग ड्राइविंग)
100 प्वाइंट
खतरनाक ड्राइविंग 90
पुलिस की आज्ञा ना मानना 90
ओवर स्पीडिंग/रेसिंग 80
बिना लाइसेंस/बीमा के ड्राइविंग
70
गलत लेन में वाहन चलाना
60
खतरनाक माल ले जाना
50
ट्रैफिक साइन
50
ओवरलोडिंग
40
सुरक्षा मानक
30
व्हीकल मॉडिफिकेशन
20
गलत पार्किंग
10