19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेंकैया नायडू ने खेत में काम कर रहे तमिलनाडु के CM पलनीस्वामी की तस्वीर पोस्ट की

खेत में काम करते हुए सामने आई तमिलनाडु के CM पलनीस्वामी ( K. Palaniswami ) की तस्वीर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ( Venkaiah Naidu ) ने की तमिलनाडु के CM की तारीफ उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा-पलनीस्वामी अपनी जड़ों को नहीं भूले

2 min read
Google source verification
vice-president-v-naidu-with-delhi-cm_2b40785a-98ae-11e7-baba-4acd69b87684.jpg

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ( Venkaiah Naidu ) ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ( K. Palaniswami ) की एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें मुख्यमंत्री अपने हाथ में दरांती पकड़े हुए हैं और खेत में काम कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने पलनीस्वामी की फोटो शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें-आंध्र प्रदेश: रेड्डी सरकार ने बुलाया विशेष सत्र, पास हो सकता है 3 राजधानियों का प्रस्ताव

नायडू ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी अपनी जड़ों को नहीं भूलने हैं। उपराष्ट्रपति ने रविवार को ट्वीट किया, 'तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडापड्डी के. पलनीस्वामी को खेत में किसान के रूप में काम करते देख बहुत खुशी हुई, जो अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। यह प्रतीकात्मक हो सकता है, लेकिन यह लोगों को प्रेरित करता है। सभी को कृषि को लाभदायक और टिकाऊं बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यह समय की जरूरत है।'

उपराष्ट्रपति के ट्विटर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पलनीस्वामी ने उन्हें कृषि के विकास और निचले तबके के लोगों के उत्थान पर अधिक ध्यान देने का आश्वासन दिया। पलनीस्वामी ने कहा, 'मैं भारत के उपराष्ट्रपति महामहिम श्री वेंकैया नायडू जी के शब्दों के लिए बहुत आभारी और प्रोत्साहित हूं। मैं कृषि के विकास और निचले तबके के लोगों के उत्थान के लिए और अधिक ध्यान देने का आश्वासन देता हूं।'

यह भी पढ़ें-सुब्रह्मण्यम स्वामी का बड़ा बयान-जेपी नड्डा का भाजपा अध्यक्ष बनना तय

पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हर मायने में एक जमीनी कार्यकर्ता, सर। हमारे देश में सबसे अच्छे प्रशासित राज्यों में से एक के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सादगी, कड़ी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा के साथ, उन्होंने ईमानदारी से तमिलनाडु और भारत को बुलंदियों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। हमारा नेतृत्व करने के लिए उनके जैसे और लोगों की जरूरत है।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह आज के दिन का खास ट्वीट है। धन्यवाद सर। हमें अपने किसानों पर बहुत गर्व है तमिलनाडु के मुख्यमंत्री।'