
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विकास दुबे एनकाउंटर मामला
नई दिल्ली। कानपुर मुठभेड़ ( Kanpur Encounter ) का मुख्य आरोपी विकास दुबे ( Vikas Dubey Encounter ) एनकाउंटर में मार गिराया गया है। मध्य प्रदेश से यूपी लाते वक्त एसटीएफ ( STF ) ने उसे मार एनकाउंटर में मार गिराया। हालांकि एनकाउंटर के बाद से ही इस पर कई सवाल उठने लगे। मीडिया से लेकर आम जनता तक हर किसी के जहन में कई सवाल उठ रहे हैं। इन सबके बीच जो सबसे बड़ा खबर सामने आई है वो ये कि विकास दुबे एनकाउंटर मामला अब सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court ) पहुंच गया है।
इस मामले में एक जनहित याचिका ( PIL ) दायर की गई । खास बात यह है कि याचिका में इस मामले में सुनवाई शुक्रवार को ही करने ही मांग भी की गई है।
याचिका दायर करने वाले वकील घनश्याम उपाध्याय का कहना है कि वो 10 जुलाई को ही सुनवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को दाखिल याचिका में विकास को एनकाउंटर से बचाने की मांग की गई थी।
इसके साथ ही उसके घर, मॉल को ढहाने के मामले में FIR दर्ज करने, पूरे मामले की जांच CBI को सौंपने की भी मांग की गई है। अब देखना दिलचस्प यह होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामलें में कब सुनवाई करता है।
ये कहना है वकील का
वकील ने गुरुवार देर रात सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इस याचिका में विकास दुबे के एनकाउंटर की आशंका व्यक्त की गई थी। याचिका में कहा गया कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास दुबे ने मध्य प्रदेश जाकर खुद को गिरफ्तार करवाया, ताकी एनकाउंटर से बच सके। ऐसे में यूपी पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।
ऐसे हुआ एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर कानपुर आ रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। पुलिस की जो जीप पलटी उसमें विकास दुबे भी था। जीप के पलटने के बाद विकास दुबे ने एसटीएफ के पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस टीम ने विकास दुबे पर जवाबी फायरिंग की।
इस मुठभेड़ में एक गोली विकास के सिर पर लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते वक्त ही उसने दम तोड़ दिया। कानपुर एसपी ने उसकी मौत की अधिकारिक पुष्टि की।
Published on:
10 Jul 2020 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
