नई दिल्लीPublished: May 29, 2021 08:08:01 pm
Anil Kumar
कोरोना से निपटने के लिए अपनाए गए कोविड वैक्सीन प्रबंधन के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की लोकप्रियता काफी प्रभावित हुई है। खासकर गांवों में वैक्सीनेशन प्रबंधन पर केंद्र सरकार से लोग नाराज दिख रहे हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेजी के साथ कोविड टीकाकरण करने पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण अभियान को कई राज्यों में रोकना पड़ा है। ऐसे में विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है और वैक्सीन प्रबंधन ठीक से नहीं करने का आरोप लगा रही है।