
देशभर में मौसम ने ली करवट
नई दिल्ली। देशभर में मौसम ( Weather forecast ) ने एक बार फिर करवट ली है। कई इलाकों में तापमान तो बढ़ा है लेकिन सर्दी से राहत अब भी नहीं मिली है। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में अब भी बर्फबारी ( Snowfall ) का दौर जारी है। इस बर्फबारी के चलते देश के कई इलाकों सर्द हवाएं चल रही हैं।
भारती मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिन तक उत्तर भारत के कई इलाकों में सर्दी बढ़ने वाली है। यही नहीं कुछ इलाकों में बारिश भी दस्तक देगी।
उत्तर भारत में सर्दी का सितम लगातार जा रही है। बसंत पंचमी बीत जाने के बाद भी सर्दी अपने तेवर दिखा रही है। बेमौसम हुई बारिश और कोहरे ने लोगों को बुरी तरह से तंग कर दिया है।
बादल छाने के कारण देश के कई जगहों पर तापमान गिर गया है और लोगों को शीत लहर और घने कोहरे का सामना कर पड़ रहा है, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार सुबह कई जगह घना कोहरा छाया रहा।
इन राज्यों में दिखेगा असर
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बारिश की संभावना है, जबकि निजी स्काइमेट वेदर की मानें तो दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर तेज सर्द हवाएं चलेंगी।
पहाड़ों पर करवट लेगा मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उत्तरी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या हिमपात जारी रहने की संभावना है तो वहीं राजस्थान, पंजाब, एमपी, यूपी के कई शहरों में घना कोहरा और शीतलहर चलेगी।
Updated on:
31 Jan 2020 06:40 pm
Published on:
31 Jan 2020 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
