
Weather Update: Delhi-NCR में मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी और उस से सटे इलाकों में मौसम ( Delhi Weather ) ने करवट ली है। दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में शनिवार तड़के से ही बारिश ( Rain in Delhi-NCR ) हो रही है। लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश ( Delhi Rain ) ने लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत दी है। शुक्रवार देर रात से ही आसमान में छाए बादल ( Weather in Delhi-NCR ) सुबह को बरसने शुरू हो गए, जिससे मौसम सुहावना ( Pleasent Weather ) हो गया। आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत समूचे उत्तर भारत में बेहाल कर देने वाली गर्मी ( Hot Weather in North India ) पड़ रही थी। जून की तपती दोपहरी और उमस भरे मौसम ( Humid weather ) के बीच लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार था। यही वजह है कि शनिवार सुबह अचानक बदले मौसम के बीच लोगों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने हरियाणा के हिसार, हांसी, जींद, महम, भिवानी और रोहतक के साथ-साथ पूरे दिल्ली-NCR में बारिश होने का अनुमान जताया था। इसके साथ ही 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की भी चेतावनी दी थी।
46 डिग्री तक पहुंच गया था पारा
आपको बता दें कि झुलसा देने वाली गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली का पारा लगातार चढ़ता जा रहा था। गुरुवार को दिल्ली में तापमान 46 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही शुक्रवार सुबह का तापमान 37 से 38 डिग्री तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 22 जून से गर्मी में कुछ कमी देखने को मिल सकती है और तापमान 40 डिग्री से नीचे उतर सकता है। हालांकि अभी मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय न होने की बात कही है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी अभी कुछ और दिनों तक लोगों को सताएगी।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में मानसून 22 से 24 जून के बीच फैलेगा। जबकि हरियाणा और एनसीआर में 25 जून तक मानसूनी बारिश देखने को मिल सकती है
Updated on:
20 Jun 2020 06:48 am
Published on:
20 Jun 2020 06:37 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
