
लगातार बदल रहा है मौसम का मिजाज
नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज ( weather update )लगातार करवट ले रहा है। मानसून ( Monsoon in India ) ने भी कई राज्यों में अपनी जबरदस्त रफ्तार बना ली है। भारती मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक देश के सात से ज्यादा राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश ( Heavy Rainfall Alert ) की संभावना बनी हुई है। वहं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 15 दिन तक मध्य और दक्षिण इलाकों में मानसून सक्रिय रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक इस वक्त मानसून काफी सक्रिय नजर आ रहा है। कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। ओडिशा( Odisha ), कर्नाटक( Karnataka ), तेलंगाना ( Telangana ) समेत कई इलाके इस वक्त भारी बारिश के चलते बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं। वहीं आईएमडी के मुताबिक अभी बारिश का दौर थमा नहीं है उत्तर भारत के कुछ इलाकों में अगले कुछ घंटों में मध्यम बारिश का अलर्ट है। जबकि महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट ( Red Alert ) जारी किया गया है।
IMD के मुताबिक देश के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में जोरदार बारिश का अलर्ट है। खास तौर पर महाराष्ट्र ( Rain in Maharashtra )के कई जिले अभी भी भारी बारिश की जद में है। कई जिलों को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि मुंबई में पिछले चार दिनों से लगातार रुक रुक बारिश हो रही है।
इन राज्यों में बारिश से तबाही
देशभर के कई इलाकों में इन दिनों मानसून काफी सक्रिय है। पिछले कुछ घंटों में हुई भारी बारिश के चलते ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में काफी नुकसान हुआ है। सिर्फ ओडिशा और तेलंगाना में ही पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।
चक्रवाती हवाओं के साथ बारिश
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कई राज्यों में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। सोमवार और मंगलवार को देश के कई इलाकों में चक्रवाती हवाओं ( Cyclonic wind ) के साथ भारी बारिश के संकेत हैं।
हालांकि ये चक्रवाती दबाव अब कमजोर होते हुए झारखंड की तरफ मुड़ रहा है। आने वाले कुछ घंटों में झारखंड और आस-पास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में भारी बारिश के आसार
अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ इलाकों भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में भी अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
तेलंगाना के वारंगल में धंसी सड़क
तेलंगाना में जोरदार बारिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वारंगल इलाके में एक सड़क पूरी तरह धंस गई। नागरकुरनूल जिले में एक मकान गिरने से इसमें 80 वर्ष के बुजुर्ग की मौत हो गई।
Updated on:
17 Aug 2020 04:35 pm
Published on:
17 Aug 2020 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
