
तेजी से बदल रही है मौसम की चाल
नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज ( weather update )लगातार बदल रहा है। उत्तर भारत में जोरदार बारिश ( Heavy Rainfall ) के बाद इन दिनों मध्य भारत और तटीय इलाकों में मानसून काफी सक्रिय नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो केरल ( Rain in Kerala ) और गुजरात ( Rain in Gujarat ) में अगले 48 घंटे भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। पिछले दो दिन से महाराष्ट्र खास तौर पर मुंबई ( Mumbai Rains ) में लगातार बारिश ने जन जीवन बुरी तरह प्रभावित किया है।
भारी बारिश के चलते यहां लैंडस्लाइड ( Landslide ) से लेकर कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। लगातार बारिश के चलते मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक महिला उसकी दो बेटियां पानी में बह गए, जिनका अब तक पता नहीं चला है। मौसम विभाग की मानें तो मुंबई में बुधवार को भी बारिश का दौर यूं ही जारी रहेगा।
मुंबई में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
आईएमडी के मुताबिक महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों खास तौर पर मुंबई और पुणे में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। यहां बुधवार और गुरुवार को भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। यानी भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 12 घंटे के अंदर 150 मिमी से भी ज्यादा बारिश हो सकती है।
दरअसल पिछले एक सप्ताह में भारी बारिश के चलते मुंबई के कई इलाके जलमग्नन हो गए थे, जिससे कहीं जगह पर ट्रैफिक जाम हो गया था।
बीएमसी ने घर ना निकलने की दी सलाह
भारी बारिश के चलते बीएमसी ने भी लोगों से अति आवश्यक कार्य ना होने पर घर से ना निकलने की सलाह दी है।
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और उससे सटे इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। बुधवार यहां ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक अगले दो दिन में गुजरात, केरल, गोवा, कोंकण और यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है।
इसके साथ ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल के भी कुछ इलाकों में मानसून महरबान रहेगा।
गुजरात में तीन दिन तक बारिश के आसार
मानसून ने एक बार फिर गुजरात की तरफ नजरें मोड़ी हैं। महाराष्ट्र खास तौर पर मुंबई के बाद अब गुजरात में अगले तीन दिन अच्छी बारिश के संकेत मिले हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में भार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं केरल की बात करें तो यहां भी अगले पूरे हफ्ते अच्छी बारिश होने के आसार बने हुए हैं, जबकि अगले दो दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के 10 से ज्यादा जिलों में अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। यहां आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बारा बांकी, बस्ती, चंदौली, देवरिया, फैजाबाद, गाजीपुर समेत 10 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
05 Aug 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
