22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल से कर्नाटक तक देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना

Weather Update देश के कई इलाकों में बिगड़े हालात Kerala Karnataka में Heavy Rainfall alert कर्नाटका में अब तक बारिश से 5 की मौत

2 min read
Google source verification
rainfall

नई दिल्ली। देश के दक्षिण इलाकों से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक भारी बारिश ( Heavy Rainfall ) ने जमकर तबाही मचाई है। कर्नाटक में ही अब तक 5 मौत हो चुकी हैं जबकि महाराष्ट्र 16 लोगों की जान गई है। मौसम विभाग ( weather update ) के मुताबिक 9 अगस्त को देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो कर्नाटक, केरल, मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों जोरदार बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के चलते मानसून सक्रिय नजर आ रहा है।

कर्नाटक में बारिश के कहर से 5 की मौत, केरल में बाढ़ जैसे हालात के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अच्छी बारिश के आसार
मौसम की जानकारी देने वाली संस्था स्काईमेट वेदर के मुताबिक मानसून इस समय देश के मध्य इलाकों में ज्यादा सक्रिय है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों के साथ-साथ महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र लगतार पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके आगे बढ़ने से गुजरात के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

इन राज्यों में पड़ेगा आज अच्छी बारिश के आसार
गुजरात, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों, मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों, महाराष्ट्र, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और केरल, पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, उत्तर पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों से सटे भागों में अच्छी बारिश के आसार हैं।

महाराष्ट्र के सांगली में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 9 की मौत

केरल में सीएम ने बुलाई बैठक
दक्षिण इलाकों में केरल को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे खतरे से निपटने के लिए सीएम पिनराई विजयन ने आपात बैठक बुलाई।

उच्च स्तरीय इस बैठक में केरल के हालातों से निपटने और बाढ़ के खतरे पर नियंत्रण करने जैसे कामों के लिए टीम गठित की गई।

देश के दक्षिण इलाकों की बात करें तो कर्नाटक में इस वक्त सबसे बुरे हालात बने हुए हैं।

रविवार से लेकर अब तक यहां भारी बारिश के चलते 5 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं कर्नाटक के ही कन्नड़ जिले में गुरुवार को भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

स्कूल-कॉलेज की छुट्टी
प्रभावित जिले के स्कूल और कॉलेजों की बुधवार और गुरुवार को छुट्टी कर दी गई।

क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी होने का मतलब है कि मौसम के अत्यधिक खराब होने की संभावना है।

सड़क और रेल संपर्क प्रभावित

दक्षिण के कई राज्यों में तेज बारिश और हवाओं के चलते रेल और सड़क यातायात काफी प्रभावित हुआ है।

कुछ इलाकों में तो मूसलाधार बारिश के चलते रेल सेवाएं बाधित हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग